कोविड टीके के परीक्षण से जुड़े सभी आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाना चाहिएः पीएमएसएफ
By भाषा | Updated: January 17, 2021 23:05 IST2021-01-17T23:05:53+5:302021-01-17T23:05:53+5:30

कोविड टीके के परीक्षण से जुड़े सभी आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाना चाहिएः पीएमएसएफ
नयी दिल्ली, 17 जनवरी डॉक्टरों एवं वैज्ञानिकों के एक राष्ट्रीय संगठन ने मांग की है कि कोविड-19 टीके के क्लिनिकल परीक्षण से संबंधित सभी आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए।
प्रोग्रेसिव मेडिकोज़ एंड साइंटिस्ट्स फोरम (पीएमएसएफ) ने कहा कि दोनों टीकों के क्लिनिकल परीक्षण के तीसरे चरण के आंकड़े जब भी भारत के लिए उपलब्ध हों तो उनका पारदर्शी तरीके से आकलन किया जाए और परीक्षण का तीसरा चरण पूरा होने के बाद टीकों के आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति के फैसले पर पुनः विचार किया जा सकता है।
इसने मांग कि की टीके के परीक्षण से संबंधित सभी आंकड़ों को सार्वजनिक किया जाना चाहिए ताकि वैज्ञानिकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को खुद टीके के संबंध में विकल्प की जानकारी हो सके।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।