ईटानगर, 15 जुलाई (भााषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार और असम सभी सीमा मुद्दों का समाधान अदालत से बाहर करने पर सहमत हुए हैं।
पूर्वोत्तर मामलों के नवनियुक्त मंत्री जी के रेड्डी द्वारा आयोजित डिजिटल बैठक में खांडू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दों का समाधान सौहार्दपूर्ण रूप से करने पर जोर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराज्यीय सीमा मुद्दा काफी समय से लंबित है। मैंने इस पर असम के अपने समकक्ष हिमंत बिस्व सरमा से बात की है और हम हमारी सीमा से जुड़े सभी मुद्दों का समाधान अदालत से बाहर करने पर सहमत हुए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।