पीएम मोदी और केजरीवाल की मुलाकात पर अलका लांबा का पलटवार, कहा- इससे ज्यादा उम्मीद ना करें, अपनी जान का ख्याल स्वयं रखें

By रामदीप मिश्रा | Published: March 3, 2020 03:24 PM2020-03-03T15:24:33+5:302020-03-03T15:24:33+5:30

Delhi taja Khabar Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लगातार तीसरी बार जीती है और सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से केजरीवाल की यह पहली मुलाकात है। केजरीवाल ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात की जो करीब आधे घंटे चली। 

alka lamba slams on delhi arvind kejriwal and narendra modi over their meeting | पीएम मोदी और केजरीवाल की मुलाकात पर अलका लांबा का पलटवार, कहा- इससे ज्यादा उम्मीद ना करें, अपनी जान का ख्याल स्वयं रखें

अलका लांबा (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (03 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने पलटवार किया है और कहा है कि इस मुलाकात से कोई ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। 

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (03 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व दिल्ली की स्थिति पर भी चर्चा की है। इस बीच सीएम केजरीवाल और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने पलटवार किया है और कहा है कि इस मुलाकात से कोई ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। 

अलका लांबा ने ट्वीट कर कहा, 'CM (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली दंगों से पहले गृहमंत्री को मिले थे, फिर जो हुआ वह सबके समाने है, आज वह cronavirus (कोरोना वायरस) को लेकर पीएम से मिले हैं, यह भी मात्र एक मुलाकात से बढ़कर कुछ नहीं है, इसलिए ज्यादा उम्मीद ना करें, अपनी जान का ख्याल स्वयं रखें।'

आपको बता दें कि हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की लगातार तीसरी बार जीती है और सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी से केजरीवाल की यह पहली मुलाकात है। केजरीवाल ने संसद भवन स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय में मोदी से मुलाकात की जो करीब आधे घंटे चली। 

बैठक के बाद केजरीवाल ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस जिस प्रकार से सक्रिय है, उसी प्रकार से हिंसा के दौरान सजग रहती तो जान के नुकसान को रोका जा सकता था। इस बैठक को दिल्ली हिंसा की पृष्ठभूमि में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है जिनमें करीब 42 लोगों की मौत हो गई और 200 लोग घायल हो गये। 

केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में दिल्ली पुलिस ने अफवाहों पर लगाम लगाने में तत्परता से काम किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस बात पर सहमति व्यक्त की कि दिल्ली में ऐसी हिंसक घटनाएं नहीं दोहरायी जानी चाहिए। 

यह पूछे जाने पर कि क्या बैठक में भाजपा नेताओं के विवादास्पद बयानों के बारे में भी चर्चा हुई, केजरीवाल ने कहा कि इस पर विशेष रूप से कोई चर्चा नहीं हुई। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मोदी से हिंसा में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया चाहे वे कितने भी प्रभावशाली क्यों न हों। गौरतलब है कि केजरीवाल ने गत 25 फरवरी को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। 

Web Title: alka lamba slams on delhi arvind kejriwal and narendra modi over their meeting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे