रेप दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी को अलका लाम्बा ने कहा- 'यह मुझे अभी जानती नहीं, मैं पीड़िता के साथ खड़ी थी, हूं और रहूंगी'

By पल्लवी कुमारी | Updated: May 27, 2020 14:21 IST2020-05-27T14:21:20+5:302020-05-27T14:21:20+5:30

उन्नाव रेपकांड में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने 24 मई को शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने दावा किया है कि कांग्रेस नेता अलका लाम्बा व धरणा पटेल ने उसके पिता (पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर) व चाचा (विधायक के छोटे भाई) को जमानत दिए जाने का फर्जी ट्वीट पोस्ट कर प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

Alka Lamba says i am always with rape survivor on ex mla kuldeep singh sengar daughter complains | रेप दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी को अलका लाम्बा ने कहा- 'यह मुझे अभी जानती नहीं, मैं पीड़िता के साथ खड़ी थी, हूं और रहूंगी'

Alka Lamba (File Photo) Delhi Congress Leader

Highlightsउन्नाव रेपकांड में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने रविवार (24 मई) को उन्नाव पुलिस से अलका लाम्बा के खिलाफ शिकायत की है।अलका लाम्बा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जानी जाती हैं।

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और दिल्ली की पूर्व विधायक अलका लाम्बा पर उन्नाव रेप दोषी और पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी ने एफआईआर दर्ज करवाई है। अलका लाम्बा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि वह पीड़िता के साथ खड़ी थी, खड़ी हैं और खड़ी रहेंगी। अलका लाम्बा ने आज (27 मई) ट्वीट किया, ''बीजेपी नेता, बलात्कार का दोषी, जेल में सजा काट रहा है। उसकी बेटी मुझे कानूनी नोटिस भेज रही है कि मैंने बलात्कारी शब्द का इस्तेमाल कर उसके पिता का अपमान किया है। मुझे माफी मांगनी चाहिए और मैं बलात्कारी की बेल का सोशल मीडिया पर विरोध नहीं करूंगी। यह मुझे अभी जानती नहीं।''

अपने एक अन्य ट्वीट में अलका लाम्बा ने लिखा, ''बलात्कार के दोषी अपने पिता के समर्थन में बेटी लगातार आर्टिकल लिख रही है, पीड़िता और उसके मृत पिता पर तरह-तरह के आरोप लगा रही है, मीडिया कैमरों में जा-जा कर ब्यान देकर समर्थन जुटा, परिवार पर सत्ता और पैसे के दम पर दबाव बना रही है। मैं पीड़िता के साथ खड़ी थी, हूं और खड़ी रहूंगी।''

पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी अलका लाम्बा के खिलाफ क्यों की है शिकायत 

उन्नाव रेपकांड में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी ऐश्वर्या ने शिकायत में दावा किया है कि ट्विटर पर एक खबर के जरिए अलका लाम्बा ने दावा किया था कि हाई कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को जमानत दे दी है। खबर को रीट्वीट करते हुए अलका लाम्बा ने पीएम मोदी, सीएम योगी और गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की बेटी ने रविवार (24 मई) को एसपी विक्रांतवीर को शिकायती पत्र देकर बताया कि कांग्रेस की नेता अलका लाम्बा व धरना पटेल ने अपने ट्विटर अकांउट मेरे पिता (पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर) व चाचा (विधायक के छोटे भाई) को जमानत दिए जाने का फर्जी ट्वीट पोस्ट कर प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री तक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है।

शिकायत में ऐश्वर्या ने यह भी लिखा है कि उनके पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में अपील कर रखी है। जिसकी सुनवाई एक जून को होगी। अपील में जमानत का जिक्र भी नहीं है। 
 

Web Title: Alka Lamba says i am always with rape survivor on ex mla kuldeep singh sengar daughter complains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे