बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी

By भाषा | Updated: January 5, 2021 18:33 IST2021-01-05T18:33:22+5:302021-01-05T18:33:22+5:30

Alert issued in Jammu and Kashmir regarding bird flu cases | बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी

बर्ड फ्लू के मामलों को लेकर जम्मू-कश्मीर में अलर्ट जारी

जम्मू, पांच जनवरी पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बीच जम्मू-कश्मीर ने भी अलर्ट जारी किया है। साथ ही सर्दियों के मौसम में केंद्र शासित प्रदेश में आए मेहमान पक्षियों के स्वास्थ्य की जांच के लिए नमूने एकत्र करना शुरू किया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि पशुपालन एवं वन्यजीव विभाग के संयुक्त दलों ने मंगलवार को जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर स्थित घराना वेटलैंड (आर्द्रभूमि) का दौरा किया और जांच के वास्ते 25 पक्षियों के नमूने एकत्र किए ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं कोई पक्षी घातक वायरस की चपेट में तो नहीं है?

जम्मू के वन्यजीव संरक्षक अनिल अत्री ने पीटीआई-भाषा से कहा, '' हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और बतौर सावधानी निश्चित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।''

वन्यजीव विभाग के डॉ रंजीत कटोच के साथ घराना वेटलैंड का दौरान करने वाले अत्री ने कहा कि वहां मौजूद सभी पक्षी स्वस्थ दिखाई दे रहे थे।

उन्होंने कहा कि फिलहाल घबराने जैसी कोई परिस्थिति नहीं है और एच5एन8 वायरस का पता लगाने के लिए नमूने एकत्र किए गए हैं। यह कदम हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, केरल और मध्यप्रदेश में पक्षियों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि के बाद उठाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Alert issued in Jammu and Kashmir regarding bird flu cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे