अखिलेश के सरकारी बंगले में तोड़फोड़ से 10 लाख का नुकसान, 266 पेज की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 2, 2018 08:58 AM2018-08-02T08:58:30+5:302018-08-02T11:09:38+5:30

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगले की एक जांच पर हर किसी की निगाहें टिकी थीं, ऐसे में उसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है।

Akhilesh Yadav have to pay 10 lakhs for damages Lucknow official bungalow | अखिलेश के सरकारी बंगले में तोड़फोड़ से 10 लाख का नुकसान, 266 पेज की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Akhilesh Yadav have to pay 10 lakhs for damages Lucknow official bungalow

लखनऊ, 2 अगस्त: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सरकारी बंगले की एक जांच पर हर किसी की निगाहें टिकी थीं, ऐसे में उसकी रिपोर्ट अब सामने आ गई है। इसक रिपोर्ट राज्य सम्पत्ति विभाग ने इस रिपोर्ट को सीएम दफ्तर भेज दी गई है। ये रिपोर्ट बंगले में हुए  नुकसान को लेकर है।

 पूर्व सीएम के बंगले में मुख्य रूप से टाइल्स, सेनेट्री और इलेक्ट्रिक वायरिंग के काम का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट की मानें तो इस नुकसान की कीमत 10 लाख रुपए है। इस नुकसान की कुल कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। 266 पेज की इस रिपोर्ट में अखिलेश के बंगले का नुकसान अलग अलग रूपों नें दर्शाया गया है।

निर्माण विभाग के इंजीनियर्स की जांच टीम ने बंगले में टूट-फूट पाई है। ऐसे में इस टूट-फूट की जांच की गई जिसमें ये सामने आया है कि 10 लाख का नुकसान बंगले में किया गया है। अखिलेश यादव के सीएम ना रहने के बाद भी वह उसी घर में रह रहे थे। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराए गए थे। 


वहीं, अखिलेश यादव ने 8 जून को अपने बंगले की चाभी राज्य सम्पत्ति विभाग को सौंपी थी। इसके बाद सरकार ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (भवन)  की अगुवाई में एक कमेटी बना दी थी। इस  रिपोर्ट में टाइल्स, सेनेटरी वेयर समेत कई जगह टूट-फूट सही पाई गई है। कहा जा रहा है कि सरकार के द्वारा इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। 

गौरबतल है कि शासन ने पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को बंगले में हुए नुकसान की एक टीम बनाकर जांच कराने के आदेश दिए थे। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता (भवन), अधीक्षण अभियंता सर्किल-39 और राजकीय निर्माण निगम के महाप्रबंधक मध्य जोन ने यह जांच की।
 

English summary :
Akhilesh Yadav have to pay 10 lakhs for damages Lucknow official bungalow. The work of tiles, sanitary and electric wiring has mainly broke in the former CM's bungalow. The total cost of this loss is estimated to be Rs. 10 lakhs.


Web Title: Akhilesh Yadav have to pay 10 lakhs for damages Lucknow official bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे