अग्निवीर योजना पर फिर बोले अखिलेश यादव, आलोचना करते हुए कहा-देश की सेवा करने वाला नहीं बनना चाहेगा....

By भाषा | Published: November 23, 2022 10:17 PM2022-11-23T22:17:40+5:302022-11-23T22:32:10+5:30

अग्निवीर योजना पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि ‘‘सरकार कह रही है कि इन योजनाओं से बजट बचा रही है, लेकिन जब देश ही नहीं बचेगा तो बजट कैसे बचेगा। मैनपुरी की जनता ने नेताजी को बहुत सम्मान दिया है।''

Akhilesh Yadav again criticizing spoke Agniveer Yojana one who serves country would not want to be army man | अग्निवीर योजना पर फिर बोले अखिलेश यादव, आलोचना करते हुए कहा-देश की सेवा करने वाला नहीं बनना चाहेगा....

फोटो सोर्स: Twitter @yadavakhilesh

Highlightsअखिलेश यादव ने एक बार फिर से अग्निवीर योजना की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि जो देश की सेवा करना चाहेंगे वे अग्निवीर नहीं बनना चाहेंगे। यही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि हाल में ही फर्रुखाबाद में सेना की भर्ती हुई थी लेकिन उसमें किसी को नौकरी नहीं मिली है।

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को सेना में युवाओं की भर्ती योजना ‘अग्निवीर योजना’ की आलोचना करते हुए कहा कि जो देश की सेवा करना चाहता है वो कभी अग्निवीर नहीं बनना चाहेगा। 

यादव ने बुधवार को मैनपुरी समाजवादी पार्टी कार्यालय में ‘पूर्व सैनिक सम्मेलन‘ को सम्बोधित किया और मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी डिम्पल यादव को विजयी बनाने के लिए जनसम्पर्क किया। सपा द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, यादव ने पूर्व सैनिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ायी जा रही है। 

‘अग्निवीर योजना‘ की आलोचना करते हुए भूतपूर्व सैनिकों से की यह अपील

अखिलेश यादव ने ‘अग्निवीर योजना‘ की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘जो देश की सेवा करना चाहता है वो कभी अग्निवीर नहीं बनना चाहेगा। फर्रुखाबाद में सेना भर्ती का आयोजन हुआ लेकिन नौकरी किसी को नहीं मिली। सरकार कह रही है कि इन योजनाओं से बजट बचा रही है, लेकिन जब देश ही नहीं बचेगा तो बजट कैसे बचेगा। मैनपुरी की जनता ने नेताजी को बहुत सम्मान दिया है।'' 

उन्होंने भूतपूर्व सैनिकों से कहा, ‘‘अगर आप लोग अपने बूथ को मजबूत करेंगे, तो इस चुनाव में हमारी सबसे बड़ी जीत होगी। आपके लोग हर जगह हैं। भूतपूर्व सैनिकों की बात पर जनता भरोसा करती है। सबसे ज्यादा सेवानिवृत्त फौजी मैनपुरी, एटा, इटावा में हैं।’’ 

नेताजी को लेकर अखिलेश यादव ने कही यह बात

इस पर बोलते हुए अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा साजिश कर सकती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी पूरी मेहनत कर रही है, पूर्व सैनिक भी साथ दे देंगे तो पार्टी को जीतने से कोई रोक नहीं सकता। यादव ने सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी फैसले का मन बनाया तो उन्हें कोई रोक नहीं पाया। 

उन्होंने कहा कि ‘नेताजी’ (मुलायम सिंह यादव) जब रक्षा मंत्री थे तो सियाचिन में गए, बताया गया कि वहां बहुत ठंड होती है, आप धोती कुर्ते में नहीं जा सकते, लेकिन किसी की परवाह किए बिना वे धोती कुर्ते में ही गए। उन्होंने कहा कि ‘नेताजी’ रूस भी धोती कुर्ते में गए थे। उन्होंने कहा कि रूस के राष्ट्रपति ने भी प्रोटोकॉल तोड़ कर नेताजी का स्वागत किया था। 

नेताजी के कारण ही जल्द ही बना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे- अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के कारण ही आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जल्दी बन पाया। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर, 2016 को सुखोई और मिराज उतारकर उद्घाटन किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने समाजवादी सरकार में एक्सप्रेस-वे के दोनों ओर किसानों की सुविधा के लिए मंडियां स्थापित की थीं लेकिन भाजपा ने उसे बर्बाद कर दिया।’’ 

पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह ने भी नेताजी की तारीफ की

इस अवसर पर पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा, ‘‘नेताजी ने ही शहीद जवानों का पार्थिव शरीर उनके घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करके सम्मान दिलाया। पहले तो सिर्फ टोपी और बेल्ट भेजी जाती थी। नेताजी किसानों के नेता थे और वे कहते थे कि किसान का बेटा ही फौज में जाता है। जब वे रक्षामंत्री थे तो तब हमारी सेना ने चीन को खदेड़ने का काम किया था। नेताजी ने हमेशा जवानों का मनोबल बढ़ाने का काम किया।’’ 

Web Title: Akhilesh Yadav again criticizing spoke Agniveer Yojana one who serves country would not want to be army man

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे