नेता प्रतिपक्ष के पद से मुक्त होना चाहते हैं अजित पवार,कहा- पार्टी संगठन में मुझे कोई भी पद दीजिए

By मनाली रस्तोगी | Published: June 22, 2023 10:08 AM2023-06-22T10:08:02+5:302023-06-22T10:09:01+5:30

राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व से अपील की कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए और उन्हें पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपी जाए।

Ajit Pawar Says Not Interested In Leader Of Opposition Assign Me Party Post | नेता प्रतिपक्ष के पद से मुक्त होना चाहते हैं अजित पवार,कहा- पार्टी संगठन में मुझे कोई भी पद दीजिए

(फाइल फोटो)

Highlightsपवार ने कहा कि मुझे बताया गया है कि मैं विपक्ष के नेता के रूप में सख्त व्यवहार नहीं करता।पवार ने एमवीए सरकार के बाद पिछले जुलाई में विपक्ष के नेता के रूप में पदभार संभाला, जिसमें वे उपमुख्यमंत्री थे।शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी है।

मुंबई: राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने बुधवार को पार्टी नेतृत्व से अपील की कि उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में जिम्मेदारी से मुक्त किया जाए और उन्हें पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंपी जाए। मुंबई में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में पवार ने यह मांग रखी। पवार ने कहा, "मुझे बताया गया है कि मैं विपक्ष के नेता के रूप में सख्त व्यवहार नहीं करता।"

उन्होंने कहा, "मुझे विपक्ष के नेता के रूप में काम करने में कभी दिलचस्पी नहीं थी लेकिन पार्टी विधायकों की मांग पर मैंने यह भूमिका स्वीकार कर ली। पार्टी संगठन में मुझे कोई भी पद दीजिए, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसके साथ पूरा न्याय करूंगा।" पवार ने एमवीए सरकार के बाद पिछले जुलाई में विपक्ष के नेता के रूप में पदभार संभाला, जिसमें वे उपमुख्यमंत्री थे।

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने हाल ही में अपनी बेटी और सांसद सुप्रिया सुले को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर महाराष्ट्र की जिम्मेदारी सौंपी है। प्रफुल्ल पटेल अन्य राज्यों के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

Web Title: Ajit Pawar Says Not Interested In Leader Of Opposition Assign Me Party Post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे