"अजित पवार लोकप्रिय हैं, उन्हें जरूर मिलेगा सीएम बनने का मौका", प्रफुल्ल पटेल ने किया दावा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 28, 2023 02:58 PM2023-07-28T14:58:02+5:302023-07-28T15:04:20+5:30

एनसीपी के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र की मौजूदा एकनाथ शिंदे सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सूबे के बेहद लोकप्रिय और दिग्गज नेता हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका अवश्य मिलेगा।

"Ajit Pawar Is Popular, He Will Definitely Get A Chance To Become CM", Said Praful Patel | "अजित पवार लोकप्रिय हैं, उन्हें जरूर मिलेगा सीएम बनने का मौका", प्रफुल्ल पटेल ने किया दावा

फाइल फोटो

Highlightsएनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार योग्य हैं, उन्हें मिलेगा सीएम बनने का मौकाप्रफुल्ल पटेल ने कहा कि अजित पवार को आज, कल या फिर परसों उचित मौका अवश्य मिलेगा प्रफुल्ल पटेल के इस दावे से महाराष्ट्र की सियासत में मुख्यमंत्री पद को लेकर मची हलचल

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र की मौजूदा एकनाथ शिंदे सरकार के उपमुख्यमंत्री अजित पवार सूबे के बेहद लोकप्रिय और दिग्गज नेता हैं और उन्हें मुख्यमंत्री बनने का मौका अवश्य मिलेगा।

एनसीपी अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने बीते गुरुवार को नागपुर में संवाददाताओं द्वारा इस संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर कहा कि अभी तो मुख्यमंत्री पद खाली नहीं है, इसलिए इसके बारे में क्या ज्यादा बात की जाए।

उन्होंने कहा, "इसके न तो किसी प्रकार का शक है और न ही कोई गुंजाइश है कि अजित पवार महाराष्ट्र के लोकप्रिय और दिग्गज नेता हैं। वह कई वर्षों से हमारी पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं। जो लोग काम करते हैं उन्हें आज, कल या परसों उचित मौका अवश्य मिलता है। कई लोगों को मौका मिला है, इसलिए मेरा विश्वास है कि अज नहीं तो कल अजित दादा को भी जरूर मौका मिलेगा और हम उस दिशा में काम कर रहे हैं।"

प्रफुल्ल पटेल के इस दावे ने एक बार फिर महाराष्ट्र की सियासत में मुख्यमंत्री पद को लेकर हलचल मचा दी है। इससे पहले कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने भी हाल ही में दावा किया था कि 10 अगस्त को एकनाथ शिंदे की जगह अजित पवार को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री नियुक्त किया जाएगा।

वहीं कांग्रेस के पूर्व सीएम और वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण के उस दावे को खारिज करते हुए डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने बीते सोमवार को कहा कि राज्य की सत्ता में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है और इस तरह की बातें केवल कल्पना मात्र हैं।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में ही काम करेगी। लोगों के अफवाह फैलाने से कुछ नहीं होता। महाराष्ट्र की भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) औऱ एनसीपी (अजित पवार गुट) बेहद मजबूती के सात मिलकर सरकार चला रही हैं।

वहीं प्रफुल्ल पटेल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी मंत्रीपरिषद में शामिल किए जाने की संभावना पर पत्रकारों से कहा कि एनसीपी की केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल या विस्तार पर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा, ''मुझे नहीं लगता कि निकट भविष्य में ऐसा होने जा रहा है।''

Web Title: "Ajit Pawar Is Popular, He Will Definitely Get A Chance To Become CM", Said Praful Patel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे