असम में एआईयूडीएफ विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल होने की संभावना

By भाषा | Published: August 31, 2021 08:12 PM2021-08-31T20:12:26+5:302021-08-31T20:12:26+5:30

AIUDF MLA resigns from party in Assam, likely to join BJP | असम में एआईयूडीएफ विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल होने की संभावना

असम में एआईयूडीएफ विधायक ने पार्टी से इस्तीफा दिया, भाजपा में शामिल होने की संभावना

असम में विपक्षी दल ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के विधायक फणीधर तालुकदार ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया और दावा किया कि यह उनके निर्वाचन क्षेत्र और राज्य के लोगों के ‘‘व्यापक हित’’ के लिए है। सूत्रों ने बताया कि पहली बार विधायक बने तालुकदार के बुधवार को विधानसभा से इस्तीफा देने और सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से एआईयूडीएफ विधायी इकाई के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया। तालुकदार ने अपने त्यागपत्र में लिखा है, ‘‘मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता और असम के लोगों के व्यापक हित में एआईयूडीएफ पार्टी की अपनी प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ रहा हूं।’’ तालुकदार ने 29 अगस्त को कहा था कि वह एक सितंबर को भाजपा में शामिल होंगे। भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र के एआईयूडीएफ विधायक ने पिछले विधानसभा चुनावों में कई बार इस सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और असफल रहे थे। बाद में वह एआईयूडीएफ में शामिल हो गए और इस साल चुनाव में उतरे। तालुकदार ने सत्तारूढ़ दल की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद के उम्मीदवार रंजीत डेका को चुनाव में हराया। इससे वह एआईयूडीएफ के इकलौते हिंदू विधायक बन गए। एआईयूडीएफ के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी को तालुकदार का इस्तीफा मिल गया है। पार्टी के फिलहाल 16 विधायक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIUDF MLA resigns from party in Assam, likely to join BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे