चुनाव बाद भी ‘महाजोत’ में बने रहेंगे एआईयूडीएफ और बीपीएफ, मुख्यमंत्री पर फैसला आलाकमान करेगा: रिपुन बोरा

By भाषा | Updated: April 4, 2021 11:12 IST2021-04-04T11:12:45+5:302021-04-04T11:12:45+5:30

AIUDF and BPF to continue in Mahajot even after elections, will decide on Chief Minister: Ripun Bora | चुनाव बाद भी ‘महाजोत’ में बने रहेंगे एआईयूडीएफ और बीपीएफ, मुख्यमंत्री पर फैसला आलाकमान करेगा: रिपुन बोरा

चुनाव बाद भी ‘महाजोत’ में बने रहेंगे एआईयूडीएफ और बीपीएफ, मुख्यमंत्री पर फैसला आलाकमान करेगा: रिपुन बोरा

नयी दिल्ली, चार अप्रैल कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष रिपुन बोरा ने विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद मौजूदा राजनीतिक समीकरण बदलने के किसी भी अंदेशे को खारिज करते हुए रविवार को उम्मीद जताई कि चुनाव बाद भी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) और बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट (बीपीएफ) ‘महाजोत’ का हिस्सा बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों ने ‘‘भाजपा से देश को बचाने’’ का सार्वजनिक रूप से संकल्प लिया है।

बोरा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में यह भी कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस की अगुवाई वाले इस गठबंधन के जीतने पर मुख्यमंत्री का फैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा, हालांकि वह इस सरकार का हिस्सा जरूर होंगे।

उल्लेखनीय है कि असम में कांग्रेस की अगुवाई वाले ‘महाजोत’ में एआईयूडीएफ, बीपीएफ, माकपा, भाकपा, भाकपा (माले), आंचलिक गण मोर्चा और राजद शामिल हैं। प्रदेश में दो चरणों का मतदान हो चुका है और तीसरे तथा अंतिम चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा। मतगणना दो मई को होगी।

बोरा का दावा है कि कांग्रेस की अगुवाई वाला गठबंधन 100 से अधिक सीट जीतेगा क्योंकि भाजपा का ध्रुवीकरण का प्रयास पूरी तरह विफल रहा है और वह जनता का भरोसा खो चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘इस चुनाव में जमीन पर कोई ध्रुवीकरण नहीं हुआ। भाजपा ने बहुत कोशिश की, लेकिन असम के लोगों ने इनको नहीं सुना। असम की जनता धर्मनिरपेक्ष है। लोग इनपर विश्वास नहीं कर रहे हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि जीतने पर कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री कौन होगा, असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के बारे में अभी कोई बात नहीं हो रही है। अभी हमारा मुख्य एजेंडा भाजपा को हर हालत में रोकना और मौजूदा सरकार को हटाना है। मुख्यमंत्री के बारे में बाद में फैसला होगा।’’

उनकी खुद की दावेदारी से जुड़े सवाल पर बोरा ने कहा, ‘‘मैं तो कुछ नहीं कहूंगा। कांग्रेस की परंपरा है कि आलाकमान तय करता है कि मुख्यमंत्री कौन होगा। आलाकमान जो भी फैसला करेगा, उसे हम सभी लोग मानेंगे।’’

इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस की अगुवाई में सरकार बनने पर वह उसका हिस्सा होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘जरूर।’’

बोरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस चुनाव के बाद तोड़फोड़ की आशंका को ध्यान में रखकर भी अपनी तैयारियां कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम तैयारी कर रहे हैं, लेकिन इस बारे में मीडिया से ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें पूरा विश्वास है कि चुनाव के बाद किसी भी परिस्थिति में एआईयूडीएफ और बीपीएफ ‘महाजोत’ के साथ बने रहेंगे तो बोरा ने कहा, ‘‘हमें पूरी उम्मीद है कि वो हमारे साथ बने रहेंगे।’’

उनके मुताबिक, ‘‘गठबंधन की घोषणा के समय एआईयूडीएफ और बीपीएफ ने मीडिया के सामने यह संकल्प लिया है कि उन्होंने विधायक और मंत्री बनने के लिए महागठबंधन नहीं किया है, बल्कि देश को भाजपा से बचाने के लिए महागठबंधन किया है। अगर उनकी यह राय है तो मुझे नहीं लगता कि वो हमें छोड़कर जाएंगे।’’

हाल ही में भाजपा के एक विधायक के वाहन से ईवीएम मिलने से जुड़े मुद्दे पर बोरा ने कहा, ‘‘हमने चुनाव आयोग से कहा है कि तीसरे चरण में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित होना चाहिए। हम यह भी चाहते हैं कि ईवीएम मामले की सीबीआई जांच हो।’’

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रचार करने का जमीन पर बहुत असर हो रहा है और इससे कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनने में मदद मिली है।

असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष का यह भी कहना था कि ‘महाजोत’ की सरकार बनने पर विधानसभा में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रस्ताव पारित किया जाएगा और इस कानून को असम में अधिसूचित नहीं किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कि सरकार बनने पर चाय बागान में काम करनेवाले मजदूरों को प्रतिदिन 365 रुपये की न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित की जाएगी और इसके लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी की व्यवस्था की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIUDF and BPF to continue in Mahajot even after elections, will decide on Chief Minister: Ripun Bora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे