तकनीकी दिक्कतों की वजह से कोझिकोड के बदले तिरुवनंतपुरम में उतरा विमान
By भाषा | Updated: February 19, 2021 18:51 IST2021-02-19T18:51:29+5:302021-02-19T18:51:29+5:30

तकनीकी दिक्कतों की वजह से कोझिकोड के बदले तिरुवनंतपुरम में उतरा विमान
तिरुवनंतपुरम, 19 फरवरी शारजाह से कोझिकोड के लिए रवाना हुए एक विमान में शुक्रवार अचानक आई दिक्कतों की वजह से उसे यहां अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 112 यात्री सवार थे।
हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस के इस विमान के हाइड्रॉलिक प्रणाली में दिक्कत आ गई थी और जिसके बाद उसे तिरुवनंतपुरम में उतारा गया क्योंकि यहां एयरलाइन के पास तकनीकी विशेषज्ञों की संख्या ज्यादा है।
हवाईअड्डे के निदेशक सी वी रविंद्रन ने बताया, ‘‘ विमान को दोपहर एक बजे यहां सुरक्षित तरीके से उतार लिया गया। चालक दल के सदस्यों समेत सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतार लिया गया। विमान को मरम्मत के लिए तकनीकी क्षेत्र में भेज दिया गया है।’’
एयरलाइन के सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को कोझिकोड भेजने की व्यवस्था जल्द ही की जाएगी। विमान सुबह सात बजे शारजाह से रवाना हुआ था और इसे कोझिकोड में दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर पहुंचना था।
हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि विमान को तिरुवनंतपुरम ले जाया गया था क्योंकि आपात स्थिति में विमान को टेबल टॉप रनवे में शुमार कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतारने में खतरा था। टेबलटॉप रनवे की सूची में वे हवाईअड्डे शामिल हैं जो पहाड़ी क्षेत्र में स्थित होते हैं और जो खाई से घिरे होते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।