एयर सेशल्स ने सेशल्स-मुंबई मार्ग पर उड़ानें बहाल कीं

By भाषा | Updated: April 9, 2021 15:07 IST2021-04-09T15:07:55+5:302021-04-09T15:07:55+5:30

Air Seychelles restored flights on the Seychelles-Mumbai route | एयर सेशल्स ने सेशल्स-मुंबई मार्ग पर उड़ानें बहाल कीं

एयर सेशल्स ने सेशल्स-मुंबई मार्ग पर उड़ानें बहाल कीं

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल एयर सेशल्स ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत और सेशल्स के बीच बनी एयर बबल व्यवस्था के तहत आठ अप्रैल से सेशल्स-मुंबई मार्ग पर उड़ानों का परिचालन बहाल कर दिया है।

एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, मुंबई से एयर सेशल्स की उड़ानें बृहस्पतिवार और रविवार को प्रस्थान करेंगी। सेशल्स अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से वापसी की उड़ानें बुधवार और शनिवार को रवाना होंगी।’’

कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल 23 मार्च से भारत में सभी पूर्व निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री विमान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। हालांकि पिछले साल जुलाई से करीब 27 देशों के साथ द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।

पूरी जानकारी एयर सेशल्स की वेबसाइट और एयर सुविधा पोर्टल से मिल सकती है।

महामारी के कारण नियमित विमान सेवाएं निलंबित रहने के कारण दो देशों के बीच व्यावसायिक यात्री सेवाएं शुरू करने के लिए किया गया समझौता एयर बबल कहलाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Seychelles restored flights on the Seychelles-Mumbai route

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे