नोएडा, दो मार्च राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पड़ोसी शहरों नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ दर्ज किया गया जबकि गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में यह ‘खराब’ दर्ज किया गया है। सरकारी एजेंसी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार इन पांचों शहरों में पीएम 2.5 और पीएम 10 प्रदूषकों का स्तर उच्च रहा ।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के समीर एप के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक शाम चार बजे मंगलवार को गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 218, नोएडा में 153, फरीदाबाद में 198 और गुड़गांव में 172 दर्ज किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।