नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

By भाषा | Updated: December 10, 2020 12:56 IST2020-12-10T12:56:11+5:302020-12-10T12:56:11+5:30

Air quality in 'very poor' category in Noida, Greater Noida, Ghaziabad | नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में

नोएडा (उप्र), 10 दिसंबर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाणु गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में बनी हुई है और बृहस्पतिवार को एनसीआर में ग्रेटर नोएडा में वायु गुणवत्ता सबसे खराब पाई गई।

इस मामले में गाजियाबाद दूसरे नंबर पर तथा फरीदाबाद तीसरे नंबर पर रहा। एनसीआर में बृहस्पतिवार को बुधवार की अपेक्षा प्रदूषण का स्तर मामूली रूप से कम हुआ है।

प्रदूषण सूचकांक ऐप ‘समीर’ के अनुसार, बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 341, बुलंदशहर में 384, दिल्ली में 299, नोएडा में 332, बागपत में 266, ग्रेटर नोएडा में 398, हापुड़ में 130, फरीदाबाद में 341, गुरुग्राम में 248, आगरा में 368, बल्लभगढ़ में 319, भिवानी में 143 और मेरठ में 266 दर्ज किया गया।

सूचकांक के मुताबिक, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ प्रदूषण विभाग कार्रवाई कर रहा है।

उन्होंने बताया कि प्रदूषण फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करके उनसे बुधवार को एक लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air quality in 'very poor' category in Noida, Greater Noida, Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे