वायु प्रदूषण से निपटने के लिए PM के प्रमुख सचिव ने ली हाई लेवल मीटिंग, दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन नजर रखेंगे कैबिनेट सचिव
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 3, 2019 20:54 IST2019-11-03T20:30:42+5:302019-11-03T20:54:44+5:30
दिल्ली और आसपास के शहरों में रविवार को वायु प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी होनो के बाद केन्द्र सरकार को इस मामले में उच्च स्तर पर दखल देना पड़ा है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में हवा की गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गयी।

File Photo
दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण के गहराते संकट से निपटने के लिये किये जा रहे उपायों और हवा की गुणवत्ता में लगातार गिरावट के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव और कैबिनेट सचिव ने रविवार देर शाम उच्च स्तरीय बैठक की है। इस बैठक में दिल्ली के अधिकरियों के अलावा पंजाब और हरियाणा सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हिस्सा लिया।
इस दौरान एनसीआर और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में गंभीर वायु प्रदूषण की स्थिति की समीक्षा की गई। वहीं, कैबिनेट सचिव दैनिक आधार पर इन राज्यों की स्थिति की निगरानी करेंगे। राज्यों के मुख्य सचिवों को लगातार अपने-अपने राज्यों के विभिन्न जिलों में स्थिति की निगरानी करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली में लगभग 300 टीमें को लगाई गई हैं। वही, आवश्यक मशीनें राज्यों में वितरित की गया है। साथ ही साथ एनसीआर में सात इंडस्ट्रियल क्लस्टर और प्रमुख यातायात गलियारों पर ध्यान दिया गया है। केंद्र प्रदूषणकारी इकाइयों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और निर्माण गतिविधियों के अलावा कचरे न जले इस पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
Main focus is on 7 industrial clusters & major traffic corridors in National Capital Region (NCR). Centre is keeping close watch on polluting units and burning of wastes, besides the construction activities. https://t.co/LhMBHqPQ8n
— ANI (@ANI) November 3, 2019
उल्लेखनीय है कि दिल्ली और आसपास के शहरों में रविवार को वायु प्रदूषण के स्तर में एक बार फिर बढ़ोतरी होनो के बाद केन्द्र सरकार को इस मामले में उच्च स्तर पर दखल देना पड़ा है। दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अधिकांश स्थानों पर रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक में हवा की गुणवत्ता ‘अति गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गयी।
दिल्ली और नोएडा सहित अन्य इलाकों में स्थानीय प्रशासन ने वायु प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य कारणों से मंगलवार को ही आपात स्थिति घोषित कर दी थी। रविवार को प्रदूषित हवाओं से धुंध बढ़ने के बाद दृश्यता में कमी आने के कारण दिल्ली में हवाई यातायात प्रभावित हुआ। इस कारण से दिल्ली आने वाली 37 उड़ानों का रूट बदलना पड़ा।