एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने ये किया ट्वीट
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 15, 2018 10:16 IST2018-03-15T10:16:28+5:302018-03-15T10:16:28+5:30
एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद विमानन कंपनी ने हैकर द्वारा किए गए ट्वीट को हटा दिया गया।

एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने ये किया ट्वीट
मुंबई, 15 मार्च: एयर इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट को गुरुवार को तड़के हैक कर लिया गया था, हालांकि कुछ घंटों में उसे ठीक कर लिया गया। विमानन कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमानन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल एयर इंडिया पर तुर्क भाषा में एक संदेश पोस्ट किया गया था।
उन्होंने बताया कि हैंडल पर पोस्ट की गयी सभी गलत सूचनाओं को हटा दिया गया है और आधिकारिक हैंडल फिर से काम कर रहा है।
Official Twitter account of #AirIndia hacked
— ANI Digital (@ani_digital) March 14, 2018
Read @ANI story | https://t.co/YFvjJiJn9Spic.twitter.com/b6HNOa49En
हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा है, 'अंतिम क्षणों में महत्वपूर्ण घोषणा हमारी सभी उड़ानें रद्द कर दी गयी हैं। अब से हम टर्किश एयरलाइंस से उड़ान भरेंगे।' ट्विटर पर एयर इंडिया के 1,46,000 फॉलोवर्स हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो। अभी हाल ही में बीजेपी नेता राम माधव, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, पुड्डचेरी की राज्यपाल किरन बेदी का भी ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था।
अनुपम खेर का ट्विटर अकाउंट 6 फरवरी को हैक हो गया था। उस समय वह लॉस एंजिलिस में थे। उन्होंने खुद जानकारी देते हुए कहा था कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। मुझे अभी भारत के मित्रों ने कॉल कर बताया है। इस समय मैं लॉस एंजिलिस में हूं। मैंने इसकी सूचना ट्विटर को दे दी है।
खेर के ट्विटर अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर खुद को तुर्की का रहने वाला बताया था। उसने अपने पहले ट्वीट में लिखा था कि आपका अकाउंट तुर्की स्थित साइबर आर्मी आइदिज तिम ने हैक कर लिया है और आपका सारा जरूरी डेटा कैप्चर कर लिया है। वहीं हैकर ने ट्वीट के आखिरी में लिखा था कि 'आई लव पाकिस्तान'।