पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 124 यात्री  

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 28, 2018 17:24 IST2018-06-28T17:24:45+5:302018-06-28T17:24:45+5:30

पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से इजाजत मिलने के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री बाल-बाल बच गए हैं।

Air India Patna-Delhi flight with 124 passengers aboard makes emergency landing | पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 124 यात्री  

पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 124 यात्री  

पटना, 28 जून: बिहार की राजधानी पटना में एयर इंडिया के एक विमान की जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। इस विमान में 124 यात्री मौजूद थे। खबरों के मुताबिक दिल्ली के लिए विमान के उड़ान भरने के बाद उसकी टक्कर एक पक्षी से हो गई जिसके बाद पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी। 

पटना एयर ट्रैफिक कंट्रोल की तरफ से इजाजत मिलने के बाद विमान की लैंडिंग कराई गई और सभी यात्री बाल-बाल बच गए। सभी 124 यात्री सुरक्षित हैं। इनमें से किसी को भी चोट नहीं आई है। 



 

बता दें कि पिछले हफ्ते 17 जून को भी पक्षी से टकरा जाने के बाद दो विमानों की आपात लैंडिंग कराई गई थी। स्पाइस जेट की मुंबई से पटना आने वाली फ्लाइट लैंडिंग के दौरान पक्षी से टकरा गई थी लेकिन पायलट ने सावधानी के साथ विमान को सुरक्षित लैंड कर दिया था। वहीं 17 जून को ही उसी दिन शाम साढ़े पांच बजे के करीब दिल्ली से पटना आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी से भी एक पक्षी टकरा गई थी। हालांकि दोनों ही मामलों में किसी यात्री को कोई चोट नहीं पहुंची थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: Air India Patna-Delhi flight with 124 passengers aboard makes emergency landing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे