लाइव न्यूज़ :

फ्लाइट छूट जाने पर भड़के कांग्रेस विधायक ने एयर इंडिया की महिला कर्मचारी से की बदतमीजी, शुरुआती रिपोर्ट में आरोप निकले सही

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: September 11, 2019 11:58 IST

छत्तीसगढ़ के महासमुंद से कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर पर लगे महिलाकर्मी के साथ बदतमीजी करने के आरोप एयर इंडिया की शुरुआती रिपोर्ट में सही निकले हैं।

Open in App
ठळक मुद्देछत्तीसगढ़ के महासमुंद से कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर पर एयर इंडिया की महिलाकर्मी से बदतमीजी करने का आरोप है।एयर इंडिया की शुरुआती जांच में विधायक पर लगे आरोप सही पाए गए।

छत्तीसगढ़ की महासमुंद विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनोद चंद्राकर पर एयर इंडिया की महिलाकर्मी के साथ अभद्रता करने का आरोप है। एयर इंडिया की शुरुआती रिपोर्ट में विधायक पर लगा आरोप सही पाया गया है। मामला बीते सात अगस्त का है। चंद्राकर की फ्लाइट छूट गई थी। उन पर आरोप है कि वह देरी से एयरपोर्ट पहुंचे थे, इस वजह से फ्लाइट छूट गई। फ्लाइन न पकड़ पाने पर विधायक चंद्राकर आपा खो बैठे और एयरपोर्ट पर महिलाकर्मी के साथ कथित बदतमीती कर बैठे।

रिपोर्ट के मुताबिक, विधायक चंद्राकर का बोर्डिंग पास शाम को पांच बजकर छत्तीस मिनट पर निकाल दिया गया था। पांच यात्रियों के अलावा सभी मुसाफिर विमान में सवार हो चुके थे। सिक्यॉरिटी होल्ड एरिया और चेक-इन एरिया में बार-बार घोषणा कर दी गई थी। एक यात्री ने सूचना दी कि बाकी लोग रास्ते में हैं। एयर इंडिया की रायपुर की एयरपोर्ट मैनेजर और एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के इंचार्ज और अन्य कस्टमर सर्विस एजेंट ने विधायक और उनके स्टाफ का इंतजार किया। 

एयर इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 6 बजकर 13 मिनट तक बाकी यात्रियों का कुछ अता-पता नहीं था और सभी एयरपोर्ट मैनेजर और स्टाफ के लोग फ्लाइट पर चले गए थे। 6.15 बजे यात्रियों को सीट बेल्ट आदि बांधने के दिशा-निर्देश दिए गए। 6 बजकर 18 मिनट पर हवाई जहाज के दरवाजे बंद हुए और 6.30 पर विमान ने उड़ान भरी। 

समाचार एजेंसी एएनआई से आरोपी विधायक ने फोन कहा, ''मैं एक विधायक हूं, मुझे पता है कि व्यक्ति के साथ कैसा बर्ताव करना है। मैं एयरपोर्ट पर करीब साढ़े पांच बजे पहुंचा था।''

विधायक ने आगे कहा, ''मेरा सामान दो बार चेक किया गया। सामान की सुरक्षा जांच के कारण मैं आखिरी गेट तक 6.05 बजे पहुंच सका। मेरे और मेरे स्टाफ के सामान की दो बार जांच किए जाने के कारण हमें आखिरी गेट तक पहुंचने में देरी हो गई। एयर इंडिया की महिलाकर्मी मुझ पर चिल्ला रही थी और हमें विमान पर सवार नहीं होने दिया।''

रायपुर से रांची के लिए 7 अगस्त को एयर इंडिया की सहायक कंपनी (एलायंस एयर) की फ्लाइट '9I-728' के उड़ान भरने का समय 6.30 बजे निर्धारित था लेकिन विधायक कथित तौर पर देरी से पहुंचे, जिससे रायपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने उन्हें फ्लाइट में जाने से मना कर दिया। 

विधायक चंद्राकर ने कहा, ''मैं एयर इंडिया की महिलाकर्मी को चुनौती देता हूं कि उसने मुझ पर जो आरोप लगाया उसे साबित करके दिखाए। मैं एयर इंडिया प्रबंधन से आग्रह करता हूं कि हवाईअड्डे की सीसीटीवी फुटेज देखी जाए।''

शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि विमान के उड़ान भरने के बाद एक यात्री चेक-इन एरिया में आया और पब्लिक में जोर से चिल्लाने लगा। वह कहने लगा कि वह कांग्रेस विधायक है, जिसके बारे में तब तक महिलाकर्मी को पता नहीं था।महिला कर्मचारी का पहचान पत्र छीन लिया गया। विधायक ने महिलाकर्मी के मोबाइल से स्टेशन मैनेजर से बात की। बाद में उसने महिलाकर्मी का मोबाइल दे दिया।

टॅग्स :कांग्रेसछत्तीसगढ़एयर इंडियामहासमुंद
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतछत्तीसगढ़: हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

भारतहवाई यात्रियों की परेशानियों का जिम्मेदार कौन?

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की