वायुसेना ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ में उसकी वर्दी सही न होने पर जताई आपत्ति

By भाषा | Updated: December 9, 2020 19:38 IST2020-12-09T19:38:17+5:302020-12-09T19:38:17+5:30

Air Force objected to Netflix film 'AK vs AK' not correcting its uniform | वायुसेना ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ में उसकी वर्दी सही न होने पर जताई आपत्ति

वायुसेना ने नेटफ्लिक्स फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ में उसकी वर्दी सही न होने पर जताई आपत्ति

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर भारतीय वायुसेना ने अनिल कपूर की मुख्य भूमिका वाली नेटफ्लिक्स की आने वाली फिल्म ‘एके वर्सेज एके’ के ट्रेलर में उसकी वर्दी को सही तरीके से न पहने जाने और भाषा को लेकर बुधवार को आपत्ति जताई है।

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने एक ट्वीट में कहा कि “संबंधित दृश्यों” को हटाए जाने की जरूरत है।

वायुसेना ने नेटफ्लिक्स इंडिया और अनुराग कश्यप को टैग करते हुए ट्वीट किया, “वायु सेना की वर्दी गलत तरीके से पहने हुए दिखाया गया है और जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है वह भी अनुचित है। यह भारतीय सशस्त्र सेना के व्यवहार नियमों के मुताबिक नहीं है। इस दृश्य को फिल्म से हटाए जाने की जरुरत है।”

अनुराग कश्यप भी इस फिल्म में अहम भूमिका में हैं।

फिल्म का निर्देशन विक्रमादित्य मोटवानी ने किया है।

फिल्म के ट्रेलर में कपूर को बिना ‘इन’ किये हुए वायुसेना की ट्रेडमार्क पूरी बाजू की नीली शर्ट पहने हुए दिखाया गया है और एक संवाद में वह अपशब्द भी कह रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Air Force objected to Netflix film 'AK vs AK' not correcting its uniform

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे