(कैप्शन और इंट्रो में सुधार के साथ)
कोलकाता, सात दिसंबर सीएसआईआर-राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला, जमशेदपुर ने सोमवार को भारतीय वायुसेना के साथ पदार्थ विज्ञान और इंजीनियरिंग में अनुसंधान और विकास के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया।
अनुसंधान संगठन की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘पदार्थ, धातु, क्षरण विज्ञान और अन्य संबंधित इंजीनियरिंग क्षेत्रों में प्रमुख राष्ट्रीय हितों को लेकर विचार-विमर्श हुआ ताकि भारतीय वायुसेना और सीएसआईआर-एनएमएल के बीच भागीदारी के पहलुओं पर निर्णय किया जा सके।’’
इसने कहा कि सीएसआईआर-एनएमएल जमशेदपुर के दौरे में भारतीय वायुसेना के प्रतिनिधिमंडल ने अपनी संपदा की विरासत विश्वसनीयता और सेवा देने की क्षमता में सुधार की आवश्यकता पर जोर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।