राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम : ओवैसी

By भाषा | Updated: November 15, 2021 20:01 IST2021-11-15T20:01:22+5:302021-11-15T20:01:22+5:30

AIMIM will contest upcoming assembly elections in Rajasthan: Owaisi | राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम : ओवैसी

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी एआईएमआईएम : ओवैसी

जयपुर, 15 नवंबर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय संयोजक असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के आखिर में होने हैं। ओवैसी ने कहा कि पार्टी की राजस्थान इकाई की औपचारिक शुरूआत जल्द ही कर दी जाएगी।

ओवैसी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘ हमारी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम राजस्थान में अपनी पार्टी को लॉन्च करेंगे और यहां पर शुरुआत करेंगे।”

उन्होंने कहा कि एक डेढ़ महीने के अंदर आधिकारिक तौर पर पार्टी की यहां स्थापना कर दी जाएगी और हम राजस्थान में जिम्मेदार लोगों से बातचीत करेंगे, उनसे चर्चा करेंगे और बहुत से लोगों को जोड़ने की कोशिश करेंगे तथा उसके बाद फिर पार्टी का काम शुरू हो जायेगा।

कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे या किसी क्षेत्रीय पार्टी से गठबंधन के सवाल पर ओवैसी ने कहा, ‘‘अभी यह कहना जल्दबादजी होगी। हम इसे बाद के चरण में देखेंगे। सबसे पहले हम राजस्थान में पार्टी की स्थापना के लिये काम कर रहे है।’’ उन्होंने कहा कि राजस्थान में तीसरे मोर्च की गुंजाइश है क्योंकि लोग खासकर मुस्लिम अल्पसंख्यक कांग्रेस और भाजपा दोनों से निराश है।

उन्होंने कहा कि एक महीने में जयपुर में उनका यह दूसरा दौरा है और वे लोगों की राय जानने के लिये राज्य के अन्य शहरों मे आना-जाना जारी रखेंगे। हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने यह भी कहा कि देश को मजबूत करने के लिये मुसलमानों का एक स्वतंत्र नेतृत्व बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों का राजनीतिक सशक्तिकरण आवश्यक है। इससे लोगों में संसदीय प्रणाली के प्रति विश्वास पैदा होगा। देश के लिये मुसलमानों का स्वतंत्र नेतृत्व जरूरी है। इससे देश मजबूत होगा।’’ राजस्थान में 200 विधानसभा सीटें हैं जहां 2023 के आखिर में चुनाव होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIMIM will contest upcoming assembly elections in Rajasthan: Owaisi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे