एआईएमआईएम का आधिकारिक ट्विटर खाता हैक किया गया
By भाषा | Updated: July 18, 2021 18:12 IST2021-07-18T18:12:57+5:302021-07-18T18:12:57+5:30

एआईएमआईएम का आधिकारिक ट्विटर खाता हैक किया गया
हैदराबाद, 18 जुलाई राजनीतिक दल ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल- मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के आधिकारिक ट्विटर खाते को रविवार को ''हैक'' कर लिया गया। हैकरों ने खाते के नाम को बदलकर ''एलन मस्क'' कर दिया। पार्टी सूत्रों ने हैदराबाद में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि नौ दिन पहले भी इसी तरह पार्टी के ट्विटर खाते को हैक किया गया था, जिसे बाद में बहाल किया गया। सूत्रों ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब एक बजे दोबारा खाते को हैक कर लिया गया।
हैकरों ने एआईएमआईएम के स्थान पर ''एलन मस्क'' लिख दिया और टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क की तस्वीर लगा दी।
पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा, '' नौ दिन पहले भी एआईएमआईएम के आधिकारिक ट्₨विटर खाते को हैक किया गया था, जिसे बाद में हमने ट्विटर से बातचीत कर बहाल किया। अब एक बार फिर खाते को हैक किया गया है।''
उन्होंने कहा कि इस मामले में सोमवार को पुलिस के पास शिकायत दर्ज करायी जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।