लोकसभा में शपथ के दौरान लगे 'जय श्री राम' के नारे, ओवैसी ने कहा- काश बच्चों की मौत भी याद आ जाए

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: June 18, 2019 15:00 IST2019-06-18T14:08:02+5:302019-06-18T15:00:13+5:30

असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों को लेकर विरोधी सांसदों पर निशाना साधा। ओवैसी ने अच्छा होता कि उन्हें बच्चों की मौत भी याद आ जाए।

AIMIM leader Asaduddin Owaisi says, what on children death on facing Jai Shri Ram Slogans taking oath | लोकसभा में शपथ के दौरान लगे 'जय श्री राम' के नारे, ओवैसी ने कहा- काश बच्चों की मौत भी याद आ जाए

एआईएमआईएम नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की फाइल फोटो।

Highlightsएआईएमआईएम नेता और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन की लोकसभा में शपथ के दौरान 'जय श्री राम' के नारे लगे।ओवैसी ने कहा- अच्छा होता उन्हें संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत भी याद आ जाए।

लोकसभा चुनाव में एकबार फिर हैदराबाद से सांसद चुने गए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में शपथ ली लेकिन इस दौरान कुछ सांसदों ने उनके आगे जय श्री राम के नारे लगाए। 

इस पर असदुद्दीन ओवैसी ने मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मरने वाले बच्चों को लेकर विरोधी सांसदों पर निशाना साधा। ओवैसी ने अच्छा होता कि उन्हें बच्चों की मौत भी याद आ जाए। 


ओवैसी ने कहा, ''अच्छा है कि मुझे देखकर उन्हें ये बातें याद आती हैं, उम्मीद करता हूं कि वे संविधान और मुजफ्फरपुर में बच्चों की मौत को भी याद करेंगे।''

ओवैसी की शपथ ग्रहण के दौरान जय श्री राम के अलावा,  वंदे मातरम और भारत माता की जय के भी नारे लगे। 

बता दें कि इन बिहार के मुजफ्फरपुर और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चमकी बुखार, जिसे जापानी बुखार या इंसेफैलाइटिस कहा जा रहा है, उससे पीड़ित सैकड़ों मासूमों की मौत हो चुकी है। बच्चों की मौत पर शासन-प्रशासन की इंतजामी पर सवाल उठ रहे हैं और लोगों का गुस्सा फूट रहा है। 

सरकार समस्या से निपटने की बात कह रही है। बुखार और अस्पतालों में बदइंजामी के चलते जिन घरों के चिराग बुझ गए हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों की मौत पर देश और दुनिया भर से सोशल मीडिया पर लोगों की जज्बाती प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बता दें कि मंगलवार को समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी लोकसभा में शपथ ली। 

Web Title: AIMIM leader Asaduddin Owaisi says, what on children death on facing Jai Shri Ram Slogans taking oath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे