हमारा कर्नल मारा गया और आप अहमदाबाद में क्रिकेट मैच खेलेंगे, इस खेल को खत्म करना होगा- असदुद्दीन ओवैसी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 16, 2023 05:08 PM2023-09-16T17:08:01+5:302023-09-16T17:10:27+5:30

औवैसी ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर लेते हुए कहा कि राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच हो रहा है और हमारे लोग मारे जा रहे हैं। क्रिकेट मैच खेलने से पहले इस खेल को खत्म करना होगा।

AIMIM chief Asaduddin Owaisi World Cup match between India and Pakistan Encounter continues in Anantnag | हमारा कर्नल मारा गया और आप अहमदाबाद में क्रिकेट मैच खेलेंगे, इस खेल को खत्म करना होगा- असदुद्दीन ओवैसी

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

Highlightsअनंतनाग में आतंकियों से जारी मुठभेड़ चौथे दिन भी जारीभारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्वकप मैच के बहिष्कार की मांग असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला

नई दिल्ली: अनंतनाग में आतंकियों से जारी मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी है। आतंकियों से लोहा लेने में 19 राष्ट्रीय राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हो गए। इस हादसे को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। पाक समर्थिक लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों से निपटने के लिए अब भी  3 हजार से अधिक जवान तैनात हैं। 

इस घटना पर सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई है। ताजा हालात के बीच भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले विश्वकप मैच के बहिष्कार की मांग भी होने लगी है।  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इसे लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला बोला है।

औवैसी ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर लेते हुए कहा, "मेरा प्रधानमंत्री से सवाल है कि पुलवामा हुआ तो आपने गुस्सा दिखाया लेकिन उसके बाद हमारा कर्नल मारा गया, डिप्टी SP मारा गया और आप अहमदाबाद में क्रिकेट मैच खेलेंगे, अब आप गुस्सा क्यों नहीं दिखा रहे? राजौरी में गोलियों का क्रिकेट मैच हो रहा है और हमारे लोग मारे जा रहे हैं। क्रिकेट मैच खेलने से पहले इस खेल को खत्म करना होगा।"

ओवैसी ने कहा कि पहले आतंक का केंद्र कश्मीर होता था लेकिन अब यह जम्मू की तरफ शिफ्ट हो रहा है जो चिंता की बात है। AIMIM प्रमुख ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही आतंकी घटनाएं सरकार की नाकाम नीतियों का परिणाम है। 

पाकिस्तान से क्रिकेट संबंधों पर  बीजेपी नेता और केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक दिन पहले ही साफ कहा था कि  बीसीसीआई ने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि जब तक पाकिस्तान भारत में सीमा पार आतंकवाद और घुसपैठ नहीं रोकता, तब तक उसके साथ कोई द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं होगा। 

बता दें कि दोनों देशों के बीच बढ़े हुए राजनयिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध वर्षों से निलंबित हैं, दोनों टीमें केवल आईसीसी और महाद्वीपीय आयोजनों में मैच खेलती हैं। हाल ही में भारतीय टीम ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेले थे। इसी साल भारत में वनडे विश्वकप का आयोजन भी होना है और उसके लिए पाक टीम भारत भी आएगी। हालांकि कश्मीर में हुई हालिया घटना के बाद देश में एक बार फिर पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का क्रिकेट मैच नहीं खेलने पर चर्चा शुरू हो गई है।

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi World Cup match between India and Pakistan Encounter continues in Anantnag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे