यहां की महिलाओं पर जुल्म नहीं दिखता, अफगानिस्तान की चिंता है; मोदी सरकार पर असदुद्दीन ओवैसी का हमला

By वैशाली कुमारी | Updated: August 20, 2021 11:59 IST2021-08-20T11:51:59+5:302021-08-20T11:59:19+5:30

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में पांच साल से कम की उम्र में ही नौ में से एक बच्ची की मौत हो जाती है। यहां महिलाओं के प्रति अपराध और रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन, हमें चिंता अफगानिस्तान में फंसी हुई महिलाओं की ज्यादा है। 

AIMIM chief Asaduddin Owaisi target modi Government for concern over the current situation in Afghanistan | यहां की महिलाओं पर जुल्म नहीं दिखता, अफगानिस्तान की चिंता है; मोदी सरकार पर असदुद्दीन ओवैसी का हमला

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी

Highlightsओवैसी ने अपने बयानों से मोदी सरकार पर एकबार फिर से निशाना साधा हैअसदुद्दीन ओवैसी मोदी सरकार पर जवाबी हमलो के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।कहा- भारत की महिलाओं पर जुल्म नहीं दिखता, अफगानिस्तान की महिलाओं की चिंता ज्यादा है

हैदराबादः अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। इस बीच भारत ने अफगानिस्तान की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई और कहा वहां महिलाएं, पुरुष और बच्चे डर के साए में जी रहे हैं। वहीं इस बात को लेकर असदुद्दीन ओवैसी ने भारत सरकार पर हमला बोला है।

गुरुवार देर रात एआईएमआईएम के एक कार्यक्रम में ओवैसी ने अपने बयानो से भारत सरकार को एकबार फिर से निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि भारत सरकार को उन महिलाओं की चिंता ज्यादा है जो अफगानिस्तान में हैं, लेकिन, अपने यहां की महिलाओं की कोई फिक्र नहीं है। 

एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत में पांच साल से कम की उम्र में ही नौ में से एक बच्ची की मौत हो जाती है। यहां महिलाओं के प्रति अपराध और रेप के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन, हमें चिंता अफगानिस्तान में फंसी हुई महिलाओं की ज्यादा है। 


ओवैसी ने इस मामले पर आगे कहा कि तालिबान के अफगानिस्तान पर कब्जे से सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान को हुआ है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि अलकायदा जैसे आतंकी संगठन फिर से अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में सक्रिय हो गए हैं। भारत का दुश्मन आईएसआई पहले से ही और हमें यह याद रखना चाहिए कि आईएसआई ही तालिबान को कंट्रोल करता है। 

असदुद्दीन ओवैसी  मोदी सरकार पर जवाबी हमलो के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। वहीं वे ट्वीट के जरिये भी अपने बयानो को लेकर चर्चाओं मे रहते हैं। बतादें कि दो दिन पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी तय थी। 2013 की शुरुआत में मैने सरकार को हमारे सामरिक हितों को सुरक्षित करने के लिए तालिबान के साथ संवाद स्थापित करने की सलाह दी थी। हमने अफगानिस्तान में तीन अरब डॉलर का निवेश किया है, लेकिन सरकार ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। 
 

Web Title: AIMIM chief Asaduddin Owaisi target modi Government for concern over the current situation in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे