बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में AIMIM ने उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान, बढी राजद की चिंता

By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2024 16:02 IST2024-10-22T16:01:59+5:302024-10-22T16:02:05+5:30

Bihar By-Elections 2024: एआईएमआईएम की ओर से चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा ने महागठबंधन में शामिल राजद के नेताओं के माथे पर शिकन ला दी है। 

AIMIM announced to field candidates in the by-elections on four seats of Bihar Assembly, RJD's concern increased | बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में AIMIM ने उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान, बढी राजद की चिंता

बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में AIMIM ने उम्मीदवार उतारने का किया ऐलान, बढी राजद की चिंता

पटना: बिहार विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने दस्तक दे कर राजद की परेशानी बढ़ा दी है। एआईएमआईएम ने बेलागंज से मो. जामिन अली को उम्मीदवार बनाया है और इमामगंज से कंचन पासवान को उम्मीदवार बनाया है। वहीं तरारी और रामगढ़ से उम्मीदवारों का ऐलान जल्द हो सकता है। एआईएमआईएम की ओर से चार सीटों पर प्रत्याशी उतारने की घोषणा ने महागठबंधन में शामिल राजद के नेताओं के माथे पर शिकन ला दी है। 

वहीं, एनडीए की राह भी आसान नजर नहीं आ रही है। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने भी प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, जबकि बहुजन समाज पार्टी भी प्रत्याशी उतारने की बात कर रही है। बताया जाता है कि एआईएमआईएम की बिहार प्रदेश कमिटी ने सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए आलाकमान को एक लिस्ट सौपी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल इमान ने कहा कि उनकी तैयारी सभी चार सीटों की है, लेकिन दो सीटों पर उनकी पार्टी जरूर चुनाव लड़ेगी। 

माना जाता है कि एआईएमआईएम की पकड़ मुस्लिम मतदाताओं पर है। राजद भी मुस्लिम मतदाताओं पर भरोसा रखती है। इधर, जन सुराज पार्टी ने भी बेलागंज से मुस्लिम उम्मीदवार खिलाफत हुसैन को मैदान में उतार दिया है। जिससे बेलागंज का मुकाबला दिलचस्प बन गया है। जन सुराज पार्टी ने सभी चार सीटों पर उम्मीदवार उतार दिया है। जातीय समीकरण को देखते हुए जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों का चयन किया है।

माना जा रहा है कि जनसुराज एनडीए प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इस बीच, बसपा ने भी उम्मीदवार उतारने की बात कही है। राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि चुनाव में कई पार्टियां मैदान में आती है, इस चुनाव में भी ऐसा हो रहा है। लेकिन इससे राजद को कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। बिहार की जनता तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल को देख रही है। जब नौकरियों की बहार था। 

वहीं भाजपा के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने कहा कि पूरे देश के लोगों को भाजपा पर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है। बिहार भी प्रधानमंत्री के साथ है। कई पार्टियां चुनाव में आती हैं और फिर वापस लौट जाती हैं। उन्हें बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं होता है। 

बता दें कि तरारी में भाकपा-माले के सुदामा प्रसाद, बेलागंज में राजद के सुरेंद्र यादव, इमामगंज में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और रामगढ़ में राजद के सुधाकर सिंह के लोकसभा पहुंच जाने से ये चारों सीटें खाली हुई हैं। सभी सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को चुनाव नतीजे आएंगे।

Web Title: AIMIM announced to field candidates in the by-elections on four seats of Bihar Assembly, RJD's concern increased

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे