लाइव न्यूज़ :

बेंगलुरु में दिसम्बर के अंत तक सभी पात्र आबादी का पूर्ण टीकाकरण करने का लक्ष्य: सुधाकर

By भाषा | Updated: August 30, 2021 18:56 IST

Open in App

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने सोमवार को कहा कि सरकार का लक्ष्य बेंगलुरु को देश का पहला ऐसा महानगर बनाना है, जहां सभी पात्र निवासियों का कोविड-19 से बचाव के लिए पूर्ण रूप से टीकाकरण कर दिया गया हो। मंत्री ने कहा कि दिसंबर के अंत तक समूची पात्र आबादी का पूरी तरह टीकाकरण करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रतिदिन पांच लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है और बुधवार को 10 लाख लोगों को टीका लगाने के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। सुधाकर ने कहा कि केंद्र ने अगस्त में 1.10 करोड़ टीके उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई और उन्होंने केन्द्र से चर्चा की थी, जिसके बाद टीकों की आपूर्ति में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘हम बेंगलुरु को सभी पात्र निवासियों के लिए टीकाकरण पूरा करने वाला पहला महानगर बनाने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अब से हर रोज पांच लाख लोगों को टीकाकरण करना चाहते हैं। बुधवार को विशेष टीकाकरण अभियान के दौरान कम से कम 10 लाख लोगों के टीकाकरण करने का लक्ष्य है। इससे एक महीने में 1.5 से दो करोड़ खुराक देना सुनिश्चित किया जायेगा।’’ सुधाकर ने कहा कि बीदर, यादगीर, रायचूर और कलबुर्गी जिलों में टीकाकरण की संख्या बढ़ाने के उपाय शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर रोज झुग्गीवासियों के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर कन्नड़, दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों के सीमावर्ती जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी। सुधाकर ने संकेत दिया कि सरकार कक्षा छठी से आठवीं के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए इच्छुक है। सुधाकर ने एक बैठक के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘सरकार एक फैसला लेने जा रही है, जो भविष्य तय करेगी। नौवीं कक्षा से स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद कोई बड़ा दुष्प्रभाव नहीं हुआ है। हम छठी से आठवीं तक की कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने पर फैसला लेंगे।’’ उन्होंने कहा कि उनके विभाग ने अकादमिक क्षेत्र के संबंध में कुछ कड़े फैसले की सिफारिश की है। उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने में जनता से सहयोग की अपील की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Election Result 2024: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई बने सांसद, लोकसभा चुनाव 43513 वोटों से जीता

भारतLok Sabha Elections 2024: "शिवाजी ने जैसे मुगलों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी, पीएम मोदी भी आज की तारीख में उसी तरह की लड़ाई लड़ रहे हैं", बसवराज बोम्मई ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो झूठ से पैदा हुई कांग्रेस पार्टी खत्म हो जाएगी", भाजपा नेता बसवराज बोम्मई ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: कर्नाटक भाजपा में 'विद्रोह', टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में मचा कोहराम

भारतLok Sabha Elections 2024: "चुनाव खत्म होने दीजिए, 3 महीने में बिखर जाएगी कांग्रेस", बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पार्टी को बताया आतंरिक कलह का शिकार

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की