Lok Sabha Elections 2024: "चुनाव खत्म होने दीजिए, 3 महीने में बिखर जाएगी कांग्रेस", बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पार्टी को बताया आतंरिक कलह का शिकार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 19, 2024 09:17 AM2024-03-19T09:17:59+5:302024-03-19T09:20:28+5:30

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सूबे की सत्ताधारी कांग्रेस सरकार पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बीतने के तीन महीने के भीतर कांग्रेस पार्टी में बड़ा बिखराव होगा और पार्टी कई हिस्सों में विभाजित हो जाएगी।

Lok Sabha Elections 2024: "Let the elections end, Congress will disintegrate in 3 months", Basavaraj Bommai called Chief Minister Siddaramaiah's party a victim of internal strife | Lok Sabha Elections 2024: "चुनाव खत्म होने दीजिए, 3 महीने में बिखर जाएगी कांग्रेस", बसवराज बोम्मई ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की पार्टी को बताया आतंरिक कलह का शिकार

फाइल फोटो

Highlightsलोकसभा चुनाव बीतने के बाद कांग्रेस पार्टी में होगा बड़ा बिखराव होगा, पार्टी विभाजित हो जाएगीकर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने किया दावा बोम्मई ने कहा कि राज्य की सिद्धारमैया सरकार भारी आंतरिक कलह से जूझ रही है

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बसवराज बोम्मई ने बीते सोमवार को सूबे की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव बीतने के तीन महीने के भीतर कांग्रेस पार्टी में बड़ा बिखराव होगा और पार्टी कई हिस्सों में विभाजित हो जाएगी।

समाचार वेबसाइट द न्यूज मिनट के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री बोम्मई ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा की विजय के बाद परिणाम का सीधा असर सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली राज्य सरकार पर दिखाई देगा।

उन्होंने कहा, ''यह बात किसी से छुपी नहीं है कि राज्य की सिद्धारमैया सरकार भारी आंतरिक कलह से जूझ रही है और यही कारण है कि कर्नाटक में कांग्रेस की मौजूदा सरकार लंबे समय तक नहीं टिकने वाली है।''

बोम्मई ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गडग-हावेरी निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा सांसद शिवकुमार उदासी ने बहुत सारे विकास कार्य किए हैं और केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया है।

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निश्चित रूप से तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और गडग-हावेरी लोकसभा क्षेत्र में पार्टी फिर से जीतकर मोदीजी को प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देगी।।"

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या बसवराज बोम्मई गडग-हावेरी सीट पर आधे-अधूरे मन से चुनाव लड़ रहे हैं, उन्होंने कहा, "भाजपा कैडर की पार्टी और जब पार्टी आलाकमान अपने किसी कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने का निर्देश देती है तो पिर ऐसा सवाल नहीं उठता है।"

उन्होंने कहा कि वह गडग-हावेरी सीट पर अपने सामने खड़े होने वाले कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी का सम्मान करेंगे और निर्वाचन क्षेत्र से खड़े होने वाले किसी भी प्रत्याशी को हल्के में नहीं लेंगे।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Let the elections end, Congress will disintegrate in 3 months", Basavaraj Bommai called Chief Minister Siddaramaiah's party a victim of internal strife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे