अन्नाद्रमुक ने 14 जून को विधायकों की बैठक बुलाई

By भाषा | Updated: June 10, 2021 16:29 IST2021-06-10T16:29:39+5:302021-06-10T16:29:39+5:30

AIADMK calls meeting of MLAs on June 14 | अन्नाद्रमुक ने 14 जून को विधायकों की बैठक बुलाई

अन्नाद्रमुक ने 14 जून को विधायकों की बैठक बुलाई

चेन्नई, 10 जून तमिलनाडु में विपक्षी दल अन्नाद्रमुक ने 14 जून को यहां पार्टी मुख्यालय में विधायकों की बैठक बुलाई है।

तमिलनाडु विधानसभा का सत्र 21 मई से यहां कलाईवनर अरंगम में शुरू होने जा रहा है। ऐसे में अन्नाद्रमुक के संयोजक ओ पन्नीरसेल्वम व सह-संयोजक के पलानीस्वामी ने अपनी पार्टी के विधायकों को बैठक में शामिल होने का निर्देश दिया है।

दोनों नेताओं ने बृहस्पतिवार को यहां जारी संयुक्त विज्ञप्ति में कहा, ''चूंकि यह बैठक अन्नाद्रमुक विधायकों के लिये है, लिहाजा पार्टी के पदाधिकारियों और अन्य को महामारी के चलते कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। अन्य को बैठक में शामिल होने की अनुमति नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIADMK calls meeting of MLAs on June 14

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे