आगरा : उधार दिए पैसे वापस मांगने गए जूता कारीगर की साथियों ने ही हत्या की
By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:37 IST2021-07-14T22:37:20+5:302021-07-14T22:37:20+5:30

आगरा : उधार दिए पैसे वापस मांगने गए जूता कारीगर की साथियों ने ही हत्या की
आगरा,14 जुलाई आगरा में उधार दिए पैसे वापस मांगने गए ,एक जूता कारीगर को दोस्तों ने ही कथित तौर पर ईंट से सिर पर प्रहार करके हत्या कर दी। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को नामजद किया है।
जानकारी के अनुसार थाना जगदीशपुरा के गढ़ी भदौरिया स्थित रविदास नगर निवासी संजय कुमार (45) जूता कारीगर थे।
उनके भाई रूपेश ने बताया कि संजय कुमार ने अपने दोस्त सतपाल को तीन हजार रुपये उधार दिये थे। वह जगदीशपुरा के बन्ना गली में रहता है। कई बार मांगने पर भी सतपाल रुपये नहीं लौटा रहा था। संजय 12 जुलाई की शाम को भी रुपये वापस मांगने गये थे।
रूपेश का आरोप है कि सतपाल और लाला ने उसे आवास विकास कालोनी सेक्टर-चार में शराब ठेके पर बुलाकर ले गए और शराब पिलाने के बाद मारपीट की। सिर पर ईंट से प्रहार किया जिसकी वजह से घर आने पर संजय की हालत बिगड़ गई। मंगलवार की सुबह संजय की हालत काफी खराब हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
इस संबंध में बुधवार को इंसपेक्टर राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि सतपाल और लाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।