आगरा (उप्र),13 अक्टूबर आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के वाटरव्रर्क्स स्थित केमिकल फैक्टरी में बुधवार तड़के आग लग गई। इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन लाखों का माल जल गया है। दमकल विभाग ने यह जानकारी दी।
दमकल विभाग ने बताया कि बुधवार तड़के चार बजे फैक्टरी के गोदाम से लपटे निकलती दिखाई दी और जल्द ही आग बेकाबू हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की छह दमकल गाड़ियां ए आर शर्मा के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची और करीब चार घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।
हरीपर्वत थाना के निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।