आगरा : खंडहर में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

By भाषा | Updated: March 1, 2021 22:26 IST2021-03-01T22:26:48+5:302021-03-01T22:26:48+5:30

Agra: dead body of e-rickshaw driver found in ruins, family feared murder | आगरा : खंडहर में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

आगरा : खंडहर में मिला ई-रिक्शा चालक का शव, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

आगरा, एक मार्च आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक का शव सोमवार सुबह रेलवे लाइन के पास खंडहर हो चुके मकान से मिला। परिजन रंजिश में हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के मुताबिक थाना एत्माद्दौला के नगला देवजीत निवासी 50 वर्षीय रहीस मोहम्मद ई-रिक्शा चलाता था। रविवार रात वह ई रिक्शा घर पर खड़ा करके विवाह समारोह में गया था और उसके बाद से नहीं लौटा, उसका फोन भी बंद था।

सोमवार सुबह बस्ती के बच्चे शौच के लिए गये थे। तभी रेलवे लाइन के पास खंडहर में रहीस मोहम्मद का शव फंदे से लटका देखा,उसके चेहरे और सिर से खून निकल रहा था और उसकी कमीज फटी हुई थी।

रहीस के बेटे अकरम ने दावा किया कि उसके पिता की हत्या कर खुदकुशी का रूप देने के लिए शव फंदे से लटकाया गया है। उसने रंजिश के चलते हत्या की आशंका जताई है।

एत्माद्दौला इंसपेक्टर संजय त्यागी ने बताया कि परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का शक जताया है, पुलिस उन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: dead body of e-rickshaw driver found in ruins, family feared murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे