आगरा: मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:04 IST2021-10-27T20:04:48+5:302021-10-27T20:04:48+5:30

Agra: Case filed against three Kashmiri students for celebrating Pakistan's victory in the match | आगरा: मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा: मैच में पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने के तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

आगरा (उप्र), 27 अक्टूबर टी-20 विश्वकप मैच में पाकिस्तान की जीत पर जश्न मनाने के आरोपी तीन कश्मीरी छात्रों के खिलाफ बुधवार को उत्तर प्रदेश के आगरा में मुकदमा दर्ज किया गया। आगरा के कॉलेज में पढ़ने वाले इन छात्रों को प्रबंधन ने निलंबित भी कर दिया गया है। इस प्रकरण को लेकर जमकर हंगामा हुआ था।

थाना जगदीशपुरा में बुधवार को दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक, आरोपी कश्मीरी छात्रों पर भादंसं की धारा 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच वैमन्स्य को बढ़ावा देना), 505 (1) (बी) (आमजन के लिए भय पैदा करने का इरादा) के अलावा सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 66एफ के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

आगरा के आरबीएस इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में कश्मीर के तीन छात्रों ने कथित तौर पर पाकिस्तान की जीत पर खुशी जाहिर की थी। आरोप है कि छात्रों ने व्हाट्सएप पर स्टेट्स लगाकर पाकिस्तान की जीत का समर्थन करते हुए देश विरोधी नारेबाजी भी की।

मंगलवार को मामला सोशल मीडिया में आने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के पदाधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने थाना जगदीशपुरा में तहरीर भी दे थी।

सीओ लोहामंडी सौरभ सिंह ने बुधवार को बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। कॉलेज प्रबंधन ने तीनों छात्रों को निलंबित कर दिया है।

आरोप है कि निलंबित किये गये सिविल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के छात्र अरशद युसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और चतुर्थ वर्ष के छात्र शौकत अहमद गनी ने कैंपस में देश विरोधी नारेबाजी की थी। उन्होंने पाकिस्तान की जीत के समर्थन में अपना व्हाट्सएप स्टेटस लगाया। इसमें मैच के कुछ वीडियो भी शामिल थे।

भाजपा नेता गौरव राजावत ने बताया कि उन्होंने अपनी ओर से दी तहरीर में कहा है कि आरोपी छात्रों ने देश विरोधी नारे लगाये हैं। उन्होंने कहा कि आरोपी छात्र इस तरह की चीजें व्हाट्सएप स्टेट्स के माध्यम से साझा करते हैं।

आरोपी कश्मीरी छात्र प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना के तहत पढ़ने आए हैं। कॉलेज में पीएमएसएस योजना के तहत 11 छात्र कश्मीर से आये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Agra: Case filed against three Kashmiri students for celebrating Pakistan's victory in the match

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे