दुर्लभ अंग प्रतिरोपण के बाद पांच साल की बच्ची के शरीर में धड़केगा 41 वर्षीय किसान का दिल

By भाषा | Updated: November 30, 2021 21:29 IST2021-11-30T21:29:08+5:302021-11-30T21:29:08+5:30

After the rare organ transplant, the heart of a 41-year-old farmer will beat in the body of a five-year-old girl. | दुर्लभ अंग प्रतिरोपण के बाद पांच साल की बच्ची के शरीर में धड़केगा 41 वर्षीय किसान का दिल

दुर्लभ अंग प्रतिरोपण के बाद पांच साल की बच्ची के शरीर में धड़केगा 41 वर्षीय किसान का दिल

इंदौर, 30 नवंबर मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को 41 वर्षीय किसान के मरणोपरांत अंगदान से पांच जरूरतमंद मरीजों को नयी जिंदगी मिलने की राह खुल गई। इनमें मुंबई के एक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही पांच साल की बच्ची शामिल है जिसके शरीर में किसान का हृदय प्रतिरोपित किया जाएगा।

इंदौर के शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के डीन डॉ. संजय दीक्षित ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया, ‘‘मुंबई के एक अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती पांच साल की बच्ची ऐसे विकार से जूझ रही है जिसमें उसका हृदय और इसके आस-पास की जगह असामान्य रूप से बड़ी हो गई है, जबकि मृत किसान के हृदय का आकार सामान्य के मुकाबले छोटा है।’’

दीक्षित ने बताया, ‘‘गजब के इस संयोग से बच्ची के शरीर में एक वयस्क व्यक्ति का हृदय प्रतिरोपित किए जाने की संभावना बनी है। हृदय प्रतिरोपण की यह सर्जरी चिकित्सा जगत में दुर्लभ होगी।’’

अधिकारियों ने बताया कि पड़ोसी देवास जिले के पिपलिया लोहार गांव के मृत किसान खुम सिंह सोलंकी (41) के हृदय को मुंबई के अस्पताल में भर्ती बच्ची के शरीर में प्रतिरोपित करने के लिए मंगलवार शाम हवाई मार्ग से रवाना किया गया।

उन्होंने बताया कि 28 नवंबर को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल किसान को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था,इलाज के बावजूद सोलंकी की सेहत बिगड़ती चली गई और चिकित्सकों ने मंगलवार को उन्हें दिमागी रूप से मृत घोषित कर दिया।

अधिकारियों के मुताबिक सोलंकी का परिवार शोक में डूबा होने के बावजूद अंगदान के लिए राजी हो गया और इसके बाद सर्जन ने मृत शरीर से हृदय, दोनों फेफड़े, लीवर तथा दोनों किडनी निकाल लीं।

उन्होंने बताया कि सोलंकी का लीवर और दो किडनी इंदौर के तीन जरूरतमंद मरीजों को प्रतिरोपित की जा रही हैं, जबकि उनके दोनों फेफड़े हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती मरीज में प्रतिरोपित किए जाएंगे। अधिकारियों ने बताया कि दोनों फेफड़ों को हवाई मार्ग से हैदराबाद भेजा गया।

अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में पिछले छह साल के दौरान दिमागी रूप से मृत घोषित 42 लोगों का अंगदान हो चुका है। इससे मिले हृदय, लीवर, किडनी, आंखों और त्वचा के प्रतिरोपण से मध्यप्रदेश के साथ ही दिल्ली, हरियाणा, महाराष्ट्र और तेलंगाना में जरूरतमंद मरीजों को नए जीवन की अनमोल सौगात मिली है। दूसरे सूबों में हवाई मार्ग से अंग पहुंचाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the rare organ transplant, the heart of a 41-year-old farmer will beat in the body of a five-year-old girl.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे