म्यांमा में तख्तापलट के बाद 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोगों ने मिजोरम में ली शरण

By भाषा | Updated: March 5, 2021 21:22 IST2021-03-05T21:22:45+5:302021-03-05T21:22:45+5:30

After the coup in Myanmar, 16 people including 11 policemen took refuge in Mizoram. | म्यांमा में तख्तापलट के बाद 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोगों ने मिजोरम में ली शरण

म्यांमा में तख्तापलट के बाद 11 पुलिसकर्मियों सहित 16 लोगों ने मिजोरम में ली शरण

आइजोल, पांच मार्च म्यांमा में एक फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट की घटना के बाद से वहां के कुल 16 नागरिकों ने भारतीय सीमा पार कर मिजोरम में शरण ली है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पड़ोसी देश से आये इन शरणार्थियों में 11 ने खुद के पुलिसकर्मी होने का दावा किया है।

गृह विभाग के अधिकारी ने कहा कि म्यांमा से आने वाले शरणार्थियों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि पड़ोसी देश के कई लोग सुगम्य अंतराष्ट्रीय सीमा के जरिए राज्य में चोरी छिपे प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने संभावित शरणार्थी संकट से निपटने के लिए केंद्र से वित्तीय मदद भी मांगी है।

मुख्यमंत्री जोरमथांगा ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में शरण लेने वाले म्यांमा के लोगों को राहत मुहैया कराएगी।

राज्य के छह जिले 510 किमी लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा म्यांमा से साझा करते हैं।

चंपाई जिला उपायुक्त मारिया सी टी जुआली ने कहा कि म्यांमा के करीब 125 लोगों ने भारतीय सीमा पार करने की कोशिश की, लेकिन असम राइफल्स के कर्मियों ने उन्हें रोक दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After the coup in Myanmar, 16 people including 11 policemen took refuge in Mizoram.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे