शरद पवार ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद बुलाई पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 23, 2022 19:41 IST2022-02-23T19:33:22+5:302022-02-23T19:41:33+5:30
शरद पवार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपने आवास पर पार्टी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। उससे पहले दिन में ईडी ने मलिक को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ी आर्थिक गतिविधियों के मामले में गिरफ्तार किया था।

शरद पवार ने नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद बुलाई पार्टी की इमरजेंसी मीटिंग
मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के तुरंत बाद अपने आवास पर पार्टी की इमरजेंसी बैठक बुलाई है। जानकारी के मुताबिक एनसीपी की इस बैठक में मंत्री राजेश टोपे, छगन भुजबल और अजित पवार समेत तमाम बड़े नेता पवार के आवास पर पहुंचे हैं।
इससे पहले दिन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक को कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ी आर्थिक गतिविधियों के मामले में गिरफ्तार किया था। मलिक को आज मुंबई की विशेष पीएमएलए अदालत में भी पेश किया गया। जहां ईडी की ओर से कहा गया कि मंत्री नवाब मलिक एजेंसी के साथ पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए इन्हें गिरफ्तार किया जाना जरूर है।
वहीं मलिक की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने महाविकास अघाड़ी (एमवीए) के दलों को इस मसले पर एकजुट होने और मलिक के समर्थन में केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है।
पटोले ने कहा कि मलिक लगातार भाजपा नीत केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठा रहे थे और उन्हें बेनकाब कर रहे थे। इसकी वजह से कंद्रीय एजेंसी ने उन्हें निशाना बनाया है। पटोले ने कहा कि इस संघर्ष में कांग्रेस पार्टी नवाब मलिक के साथ खड़ी है।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा, "हम सत्ता के नशे में धुत भाजपा सरकार के इस दमन के खिलाफ सामूहिक रूप से लड़ेंगे। यह सब महाराष्ट्र को बदनाम करने और राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए किया जा रहा है। लेकिन इस राज्य के लोग सब कुछ देख रहे हैं और वे उन्हें सबक सिखाएंगे।"
इससे पहले दिन में ईडी ने नवाब मलिक को अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग कनेक्शन के मामले में तलब किया था। ईडी ने पिछले हफ्ते के मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पारकर के मुंबई स्थित आवास पर छापेमारी की थी।
उसके साथ ही ईडी ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों के कई स्थानों पर तलाशी भी ली थी। ईडी ने नागपाड़ा में हसीना पारकर से जुड़े 10 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की थी। उसके अलावा एजेंसी ने दाऊद इब्राहिम के भांजे और हसीना पारकर के बेटे अलीशाह पारकर और छोटा शकील के खास गुर्गे सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट्स से भी लंबी पूछताछ की थी।