सुहैल खान की पत्नी के बाद बेटा भी कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: December 15, 2021 22:09 IST2021-12-15T22:09:35+5:302021-12-15T22:09:35+5:30

After Suhail Khan's wife, son also infected with Kovid-19 | सुहैल खान की पत्नी के बाद बेटा भी कोविड-19 से संक्रमित

सुहैल खान की पत्नी के बाद बेटा भी कोविड-19 से संक्रमित

मुंबई, 15 दिसंबर बॉलीवुड अभिनेता -निर्माता सुहैल खान की पत्नी सीमा खान के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के एक दिन बाद बुधवार को उनका 10 साल का बेटा भी संक्रमित पाया गया जिसके बाद बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) ने एहतियात के तौर पर उनके पाली हिल बिल्डिंग में उनके फ्लोर को सील कर दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

प्रारंभ में बीएमसी ने पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया जहां सीमा खान एवं उनका बेटा रहते हैं। लेकिन उसके इस कदम पर प्रश्न उठाया गया और बताया गया कि ऊंची बिल्डिंग में पांच से अधिक मरीज पाये जाने के बाद ही उसे सील किया जा सकता है।

नियमानुसार यदि किसी फ्लैट में दो या दो से अधिक कोविड-19 से संक्रमित पाये जाते हैं तो उस खास आवास को सील किया जाता है। किसी तल को तब सील किया जाता है जब वहां पांच व्यक्ति संक्रमित पाये जाते हैं तथा किसी बिल्डिंग को तब सील किया जाता है तब वहां पांच से अधिक संक्रमित पाये जाते हैं।

जब इस संबंध में संपर्क किया गया तब बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकनी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘जब इन हस्ती के आवास में पहला मामला सामने आया तब हमने अस्थायी रूप से बिल्डिंग सील कर दी ताकि वहां रहने वालों का आरटीपीसीआर जांच हो। हमारे सामने बड़ा काम 100से अधिक बाशिंदों की जांच करना था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन सभी के नमूने ले लिये गये और जब जांच में कोई भी संक्रमित नहीं निकला तो हमने पूरी बिल्डिंग को सीलबंद नहीं रखा। यह महज कुछ घंटे की बात थी जब एहतियात के तौर पर बिल्डिंग सील की गयी। ’’

इस सप्ताह के प्रारंभ में करीना कपूर खान और अमृता अरोड़ा खान निर्माता-निर्देशक करण जोहर के निवास पर एक पार्टी में शामिल होने के बाद संक्रमित पाये गये। मुंबई की महापौर किशोरी पेडनेकर ने हस्तियों द्वारा नियमों के कथित उल्लंघन पर नाखुशी प्रकट की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: After Suhail Khan's wife, son also infected with Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे