मंदिर में नमाज की घटना के बाद, ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 3, 2020 23:02 IST2020-11-03T23:02:40+5:302020-11-03T23:02:40+5:30

मंदिर में नमाज की घटना के बाद, ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने वाले गिरफ्तार
मथुरा, तीन नवंबर उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा के एक ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि घटना के एक दिन पहले ही कुछ लोगों ने एक मंदिर परिसर में घुसकर वहां नमाज पढ़ा था।
मंगलवार को हुई हनुमान चालीसा पढ़ने की घटना में शामिल लोगों में से एक स्वयं को भाजपा युवा मोर्चा का स्थानीय नेता बता रहा है।
पुलिस ने बताया कि 18 से 25 साल उम्र के चार नोग गोवर्धन-बरसाना रोड पर स्थित ईदगाह में घुसे और हनुमान चालीसा पढ़ा।
पुलिस ने इस संबंध में सौरभ नंबरदार, राघव मित्तल, रॉकी और कान्हा को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उन्हें दो-दो लाख रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया।