लाइव न्यूज़ :

बैन के बाद Google Play Store और Apple App Store से हटाया गया TikTok, भारत में अब नहीं कर पाएंगे डाउनलोड

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 30, 2020 09:31 IST

भारत ने सोमवार (29 जून) को चीनी 59 एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिसमें बेहद लोकप्रिय टिक-टॉक और यूसी ब्राउजर भी शामिल हैं। सरकार ने कहा कि ये एप्स देश की संप्रभुता, अखंडता और सुरक्षा को लेकर पूर्वाग्रह से ग्रस्त हैं।

Open in App
ठळक मुद्देTikTok के भारत में लगभग 119 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता थे और गूगल प्ले स्टोर स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर टॉप 10 ऐप में शामिल था।अगर आपके पास आपके फोन में TikTok ऐप इंस्टॉल है, तो आप इसे Google Play स्टोर पर भी देख पाएंगे। एक बार जब आप इसे अनइंस्टॉल कर देंगे तो टिक-टॉक ऐप दिखाई नहीं देगा।

नई दिल्ली: भारत ने सोमवार (29 जून)  को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया है। जिसमें लोकप्रिय टिक-टॉक ( TikTok) और यूसी ब्राउजर (UC Browser) जैसे ऐप भी शामिल हैं। आज (30 जून) को टिक-टॉक को गूगल प्ले स्टोर ( Google Play store) और  ऐप्पल ऐप स्टोर (Apple App store) से हटा लिया गया है। जिन उपयोगकर्ताओं के पास टिक-टॉक (TikTok )ऐप पहले से डाउनलोड है, वे अभी भी ऐप का उपयोग कर सकते हैं और वीडियो पोस्ट कर सकते हैं लेकिन आधिकारिक तौर पर अब देश में प्लेटफ़ॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इंडियन एक्सप्रेक की रिपोर्ट के मुताबिक, टिक-टॉक (TikTok) के भारत में लगभग 119 मिलियन सक्रिय उपयोगकर्ता थे और गूगल प्ले स्टोर स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर पर टॉप 10 ऐप में से एक था। जिन उपयोगकर्ताओं के पास अभी भी अपने मोबाइल फोन पर टिक-टॉक (TikTok) ऐप है, वे अभी भी इसका उपयोग कर सकते हैं। ऐप को अब डाउनलोड नहीं किया जा सकता है। भारत में प्रतिबंधित अधिकांश अन्य चीनी ऐप अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

अगर आपके पास आपके फोन में टिक-टॉक (TikTok) ऐप इंस्टॉल है, तो आप इसे Google Play स्टोर पर भी देख पाएंगे। एक बार जब आप इसे अनइंस्टॉल कर देंगे तो टिक-टॉक (TikTok) ऐप दिखाई नहीं देगा।

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

भारत में 59 चीनी ऐप बैन: जैनें लिस्ट में कौन-कौन से शामिल

चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप जो भारत में बैन किए गए हैं उस लिस्ट में वीचैट , बीगो लाइव ,हैलो, लाइकी, कैम स्कैनर, वीगो वीडियो, एमआई वीडियो कॉल - शाओमी, एमआई कम्युनिटी, क्लैश ऑफ किंग्स के साथ ही ई-कॉमर्स प्लेटफार्म क्लब फैक्टरी और शीइन शामिल हैं। ऐसे में इस फैसले ने चीनी प्रौद्योगिकी कंपनियों की बड़ी सफाई कर दी है। 

भारत में टिक-टॉक के 20 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता हैं, जबकि शाओमी सबसे बड़ा मोबाइल ब्रांड है। अलीबाबा का यूसी ब्राउजर एक मोबाइल इंटरनेट ब्राउजर है, जो 2009 से भारत में उपलब्ध है। इसका दावा है कि सितंबर 2019 में दुनिया भर (चीन को छोड़कर) में उसके 1.1 अरब उपयोगकर्ता थे, जिसमें आधे भारत से थे। वेंचर इंटेलिजेंस के अनुसार अलीबाबा, टेंसेंट, टीआर कैपिटल और हिलहाउस कैपिटल सहित चीनी निवेशकों ने 2015 से 2019 के बीच भारत के स्टार्टअप कंपनी क्षेत्र में 5.5 अरब डॉलर से अधिक निवेश किया है। 

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

 सरकार ने बताया क्यों लगाया 59 चाइनीज ऐप पर बैन

भारत ने सोमवार (29 जून) को चीन से संबंध रखने वाले 59 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया, जिसमें लोकप्रिय टिक-टॉक और यूसी ब्राउजर जैसे ऐप भी शामिल हैं।  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आईटी कानून और नियमों की धारा 69ए के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन एप्स पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया।

आईटी मंत्रालय ने सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा कि उसे विभिन्न स्रोतों से कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें एंड्रॉइड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कुछ मोबाइल ऐप के दुरुपयोग के बारे में कई रिपोर्ट शामिल हैं। इन रिपोर्ट में कहा गया है कि ये ऐप ‘‘उपयोगकर्ताओं के डेटा को चुराकर, उन्हें गुपचुक तरीके से भारत के बाहर स्थित सर्वर को भेजते हैं।

 बयान में कहा गया, भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति शत्रुता रखने वाले तत्वों द्वारा इन आंकड़ों का संकलन, इसकी जांच-पड़ताल और प्रोफाइलिंग अंतत: भारत की संप्रभुता और अखंडता पर आधात होता है, यह बहुत अधिक चिंता का विषय है, जिसके खिलाफ आपातकालीन उपायों की जरूरत है।

टॅग्स :टिक टोकटिक टॉकचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई