उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने के बाद कांग्रेस ने आयोग से भाजपा पर सख्त कार्रवाई की मांग की
By भाषा | Updated: April 2, 2021 22:43 IST2021-04-02T22:43:40+5:302021-04-02T22:43:40+5:30

उम्मीदवार की कार से ईवीएम मिलने के बाद कांग्रेस ने आयोग से भाजपा पर सख्त कार्रवाई की मांग की
गुवाहाटी, दो अप्रैल असम में पाथरकांडी से भाजपा उम्मीदवार की कार से मतदान में इस्तेमाल हुई ईवीएम बरामद होने पर कांग्रेस ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग से भाजपा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का अनुरोध करते हुए मांग की कि राज्य में छह अप्रैल को होने वाले अंतिम चरण के चुनाव के लिये सुरक्षा बढ़ाई जाए।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी भाजपा उम्मीदवार पर एफआईआर दर्ज किये जाने तथा इस घटना के पीछे का सच पता लगाने के लिये उनसे तत्काल पूछताछ किए जाने की मांग की।
निर्वाचन आयोग ने कहा था कि मतदान कर्मी जिस गाड़ी में सफर कर रहे थे उसके खराब होने के बाद उन्होंने भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी का इस्तेमाल किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे घटना के वीडियो में नजर आ रहा है कि बृहस्पतिवार को दूसरे चरण के मतदान के बाद ईवीएम को उस वाहन में ले जाया जा रहा है जो पाथारकांडी से भाजपा उम्मीदवार और निवर्तमान विधायक कृष्णेंदु पॉल की पत्नी के नाम पर पंजीकृत है।
ईवीएम को ले जाने के लिये पॉल की गाड़ी का इस्तेमाल किये जाते देखे जाने के बाद बृहस्पतिवार को असम के करीमगंज जिले में हिंसा हुई और स्थिति को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को हवा में गोली चलानी पड़ी।
इस घटना को लेकर शुक्रवार सुबह बड़ा विवाद खड़ा हुआ जब विपक्षी कांग्रेस और एआईयूडीएफ ने आरोप लगाया कि ईवीएम “चोरी” की जा रही थी।
निर्वाचन आयोग ने चार मतदान अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और बूथ पर फिर से मतदान के आदेश दिए हैं।
उन्होंने कहा, “हम निर्वाचन आयोग से अनुरोध करते हैं कि भाजपा के इस हालिया दुस्साहस के लिये कड़ी कार्रवाई की जाए- जिस ईवीएम को लेकर सवाल उठ रहे हैं उसकी पहचान के लिये तत्काल जांच शुरू की जाए और पहले असम के लोगों को यह बताया जाए कि भाजपा विधायक को ईवीएम मिली कैसे।”
उन्होंने कहा, “हम पाथारकांडी से भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हैं और सच्चाई का पता लगाने के लिये उनसे तत्काल पूछताछ की जाए।”
सुरजेवाला ने तीसरे और अंतिम चरण के लिये सुरक्षा बढ़ाए जाने की भी आयोग से मांग की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।