आखिर दिल्ली में सेफ कौनः पीएम मोदी की भतीजी के बाद विधानसभा अध्यक्ष के सचिव और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी से मोबाइल छीना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 19, 2019 14:19 IST2019-10-19T14:19:01+5:302019-10-19T14:19:01+5:30

पुलिस के अनुसार बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में गुरुवार शाम को अपने घर के करीब स्थित बाजार जाते समय मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने रावल से उनका आई फोन 6 झपट लिया।

After all, who is safe in Delhi: After PM niece's niece, the Secretary of the Legislative Assembly and senior Air Force officer snatched the mobile | आखिर दिल्ली में सेफ कौनः पीएम मोदी की भतीजी के बाद विधानसभा अध्यक्ष के सचिव और वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी से मोबाइल छीना

गुरुवार सुबह नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस क्षेत्र में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी से मोबाइल फोन छीन लिया गया था।

Highlightsअपनी शिकायत में कहा है, ‘‘ मैं पश्चिम विहार के जी एच -13 ब्लॉक बाजार में जाने के लिए घर से करीब सात बजे निकला। अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम आरोपियों की पहचान करने के लिए उस जगह के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रहे हैं।’’

राजधानी में फोन झपटमारों का शिकार होने वाले लोगों में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष रामनिवास गोयल के सचिव अजय रावल भी शामिल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में गुरुवार शाम को अपने घर के करीब स्थित बाजार जाते समय मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों ने रावल से उनका आई फोन 6 झपट लिया। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘ मैं पश्चिम विहार के जी एच -13 ब्लॉक बाजार में जाने के लिए घर से करीब सात बजे निकला। मैं केंद्रीय विद्यालय के समीप था कि तभी तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल से आये। मैं किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था, कि तभी उनमें से एक ने मेरे हाथ से मोबाइल झपट लिया और वहां से भाग निकले।’’

पुलिस ने बताया कि उन्हें बृहस्पतिवार की शाम करीब सात बजे शिकायत मिली, भादंसं की संबंधित धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध शिकायत दर्ज कर ली गयी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ हम आरोपियों की पहचान करने के लिए उस जगह के आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रहे हैं।’’

रावल पश्चिम विहार के अंबिका विहार में सपरिवार रहते हैं। गुरुवार सुबह नयी दिल्ली के कनॉट प्लेस क्षेत्र में वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी से मोबाइल फोन छीन लिया गया था। गौरतलब है कि इस माह के शुरू में उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइन क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दमयंती बेन मोदी का पर्स दो लोगों ने उस समय छीन लिया था जब वह ऑटोरिक्शा का इंतजार कर रही थी। पर्स में 50 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन थे। 

Web Title: After all, who is safe in Delhi: After PM niece's niece, the Secretary of the Legislative Assembly and senior Air Force officer snatched the mobile

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे