लाइव न्यूज़ :

नवाब मलिक की गिरफ्तारी से डरे भाजपा नेता किरीट सोमैया के बेटे ने कोर्ट में दायर की अग्रिम जमानत याचिका की अर्जी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 25, 2022 9:12 PM

राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक धोखाधड़ी मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील के गिरफ्तारी की मांग की थी।

Open in App
ठळक मुद्देमंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद नील सोमैया को भी अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा हैनील सोमैया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है नील ने दायर याचिका में मांग की है कि गिरफ्तारी से 72 घंटे पहले उन्हें नोटिस दिया जाए

मुंबई: भाजपा नेता किरीट सोमैया के बेटे नील सोमैया ने मुंबई की सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका के लिए याचिका दायर की है, जिस पर 28 फरवरी को सुनवाई होगी। बीते दिनों महाराष्ट्र में राजनीतिक गतिविधियों में भारी उलटफेर देखने को मिला है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किरीट सोमैया के खिलाफ विभिन्न मामलों में कई तरह के आरोप लगाये थे, जिसमें दावा किया गया था कि कई आर्थिक घोटालों में किरीट सोमैया के साथ उनके बेटे नील सोमैया भी शामिल हैं।

वहीं बीते बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में मंत्री नवाब मलिक को भगोड़े अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने गिरफ्तारी के बाद कहा था कि मंत्री नवाब मलिक जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलिए उन्हें पूछताछ के लिए गिरफ्तार करना जरूरी हो गया था। 

अब केंद्रीय एजेंसी द्वारा मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद नील सोमैया को भी अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है। इस कारण उन्होंने कोर्ट में एंटी सेपेट्री बेल दायर करके यह मांग की है कि यदि उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाता है तो गिरफ्तारी से 72 घंटे पहले उन्हें नोटिस दिया जाना चाहिए।

मालूम हो कि बीते हफ्ते राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कथित तौर पर करोड़ों रुपये के पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक धोखाधड़ी मामले में भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके बेटे नील के गिरफ्तारी की मांग की थी। पत्रकार वार्ता में संजय राउत ने आरोप लगाया था कि बीजेपी नेता के बेटे नील सोमैया पीएमसी बैंक धोखाधड़ी के मुख्य आरोपी राकेश वाधवान के बिजनेस पार्टनर हैं।

संजय राउत ने अपने आरोपों में कहा था, “किरीट सोमैया बहुत बड़े धोखेबाज हैं। उन्होंने बैंक घोटाले करके लोगों के पैसे का गबन किया है। उनका बेटा नील पीएमसी घोटाले के मास्टरमाइंड की कंपनी में निदेशक है। उन्होंने निकॉन फेज वन और टू जैसे हजारों करोड़ की परियोजनाएं स्थापित की हैं।”

इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने यह भी कहा था कि वह इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पुख्ता दस्तावेज भी सौंपेंगे। हालांकि संजय राउत के द्वारा लगाये गये आरोपों के आधार पर अभी तक किरीट सोमैया या उनके बेटे नील सोनैया पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है।

टॅग्स :नवाब मलिकKirit Somaiyaशिव सेनासंजय राउतउद्धव ठाकरे सरकारUddhav Thackeray Government
Open in App

संबंधित खबरें

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज

भारतLok Sabha Elections 2024: "ये चुनाव 'राम भक्त' और 'राम द्रोहियों' के बीच है, जनता उन्हें सत्ता में लाएगी, जो राम को लेकर आये हैं", योगी आदित्यनाथ का विपक्ष पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "भाजपा 'आप' को कुचलने के लिए 'ऑपरेशन झाड़ू' चला रही है, पार्टी के बैंक खाते भी बंद कराएगी" अरविंद केजरीवाल का बेहद तीखा हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: 'वायनाड से भागकर रायबरेली गए, सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है' , पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर कसा तंज

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदी के 'सांप्रदायिक' प्रचार और गैर-जिम्मेदाराना भाषण पर चुनावी आयोग की चुप्पी हैरान कर देने वाला है", एमके स्टालिन ने पीएम मोदी और आयोग पर साधा निशाना

भारत अधिक खबरें

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया

भारतLok Sabha Elections 2024: 'कांग्रेस देश में धार्मिक आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है', जयराम रमेश ने किया दावा

भारत20 मई से संसद की सुरक्षा पूरी तरह होगी CISF के हवाले होगी, 3,317 जवान रहेंगे मुस्तैद, 'ब्लैक कैट' कमांडो के साथ प्रशिक्षण लिया