कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को हिरासत में लिया गया

By भाषा | Updated: December 2, 2020 15:37 IST2020-12-02T15:37:17+5:302020-12-02T15:37:17+5:30

Admirable farmers were detained for protesting against agricultural laws in Delhi | कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को हिरासत में लिया गया

कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को हिरासत में लिया गया

नोएडा (उप्र), दो दिसंबर केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल के पास हिरासत में ले लिया।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) एस राजेश ने बताया कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सुखबीर पहलवान तथा दर्जनों किसान नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।

उन्होंने बताया कि प्रदर्शकारी डीएनडी के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करना चाह रहे थे, लेकिन दलित प्रेरणा स्थल के पास सुबीर पहलवान सहित दर्जनों किसानों को हिरासत में ले लिया गया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हिरासत में लिए गए किसान नेताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में धरना चल रहा है।

उन्होंने बताया कि किसानों ने दिल्ली से जाने तथा दिल्ली से आने वाले दोनों मार्ग को कल शाम से ही जाम कर रखा था लेकिन बातचीत के बाद दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग को दोपहर बाद खुलवा दिया गया है।

उन्होंने बताया कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग को भी खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है और किसान नेताओं तथा अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Admirable farmers were detained for protesting against agricultural laws in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे