जम्मू-कश्मीर के कठुआ में प्रशासन ने ड्रोन के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

By भाषा | Updated: July 3, 2021 00:06 IST2021-07-03T00:06:04+5:302021-07-03T00:06:04+5:30

Administration bans use of drones in Jammu and Kashmir's Kathua | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में प्रशासन ने ड्रोन के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में प्रशासन ने ड्रोन के उपयोग पर लगाया प्रतिबंध

जम्मू, दो जुलाई जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में प्रशासन ने ड्रोन और उड़ने वाली अन्य वस्तुओं के उपयोग पर शुक्रवार को प्रतिबंध लगा दिया। हाल में जम्मू में वायुसेना स्टेशन पर हुए ड्रोन हमले के बाद सुरक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है।

राजौरी जिले में भी इसी प्रकार का प्रतिबंध लगा दिया गया है।

कठुआ के जिलाधिकारी राहुल यादव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह देखा गया है कि सामाजिक और सांस्कृतिक समारोहों में फोटो खींचने और वीडियो बनाने के लिए छोटे ड्रोन कैमरों का उपयोग बढ़ गया है। राष्ट्र विरोधी तत्व जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में मानव जीवन को नुकसान पहुंचाने, जोखिम पैदा करने के लिए ड्रोन और उड़ने वाली वस्तुओं का उपयोग कर सकते हैं।

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति में किसी भी प्रकार के संशय से बचने के लिए और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों तथा अत्यधिक आबादी वाले क्षेत्रों के पास हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए ड्रोन और उड़ने वाली अन्य वस्तुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Administration bans use of drones in Jammu and Kashmir's Kathua

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे