लखनऊ (उप्र), 26 जून उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस पर प्रदेशवासियों से राज्य को 'नशा मुक्त' बनाने की अपील की।
आदित्यनाथ ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘नशा, नाश का मूल है। यह स्वास्थ्य और सामाजिक प्रतिष्ठा को क्षय करता है। आइए, आज अंतरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर हम सभी नशे के दुष्प्रभावों के प्रति समाज को जागरूक कर उत्तर प्रदेश को 'नशा मुक्त प्रदेश' बनाने के लिए संकल्पित हों।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।