मणिपुर दौरे पर बोले अधीर रंजन चौधरी- हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने नहीं, लोगों का दर्द समझने जा रहे हैं

By मनाली रस्तोगी | Published: July 29, 2023 08:25 AM2023-07-29T08:25:59+5:302023-07-29T08:27:50+5:30

विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को संघर्षग्रस्त मणिपुर की 2 दिवसीय यात्रा पर जाएगा।

Adhir Ranjan Chowdhury comments on visit of 20 MPs from opposition alliance INDIA to Manipur | मणिपुर दौरे पर बोले अधीर रंजन चौधरी- हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने नहीं, लोगों का दर्द समझने जा रहे हैं

मणिपुर दौरे पर बोले अधीर रंजन चौधरी- हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने नहीं, लोगों का दर्द समझने जा रहे हैं

Highlightsसांसद शनिवार और रविवार को पूर्वोत्तर राज्य में रहेंगे।कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी 20 सांसदों की उस लिस्ट में शामिल हैं, जोकि आज मणिपुर जाने वाले हैं।इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है।

नई दिल्ली: विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल 29-30 जुलाई को संघर्षग्रस्त मणिपुर की 2 दिवसीय यात्रा पर जाएगा। सांसद शनिवार और रविवार को पूर्वोत्तर राज्य में रहेंगे। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी 20 सांसदों की उस लिस्ट में शामिल हैं, जोकि आज मणिपुर जाने वाले हैं। इसी क्रम में चौधरी इसपर बात करते हुए नजर आए।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हम वहां राजनीतिक मुद्दे उठाने नहीं बल्कि मणिपुर के लोगों का दर्द समझने जा रहे हैं। हम सरकार से मणिपुर में उभरी संवेदनशील स्थिति का समाधान खोजने की अपील कर रहे हैं। यह कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं है बल्कि वहां सांप्रदायिक हिंसा है। इसका असर उसके पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ रहा है।" 

उन्होंने आगे कहा, "सरकार ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। हम मणिपुर में जमीनी स्तर पर वास्तविक स्थिति का आकलन करने जा रहे हैं।" मई के पहले सप्ताह से मणिपुर में मेइटिस और कुकी के बीच जातीय झड़पें देखी जा रही हैं और भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हिंसा को रोकने में अपनी विफलता को लेकर निशाने पर है। 

लगातार जारी हिंसा और राज्य के एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाले शासन के खिलाफ निष्क्रियता को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की भी आलोचना की गई है। इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है। पार्टियों ने पीएम मोदी और भाजपा से मुकाबला करने और उन्हें केंद्र में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए हाथ मिलाया है।

Web Title: Adhir Ranjan Chowdhury comments on visit of 20 MPs from opposition alliance INDIA to Manipur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे