अडानी ने की ममता से मुलाकात, बंगाल में निवेश परिदृश्य पर की चर्चा
By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:22 IST2021-12-02T22:22:37+5:302021-12-02T22:22:37+5:30

अडानी ने की ममता से मुलाकात, बंगाल में निवेश परिदृश्य पर की चर्चा
कोलकाता, दो दिसंबर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में अडानी समूह के अध्यक्ष एवं संस्थापक गौतम अडानी के साथ बैठक कर बंगाल में निवेश के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की।
इस बैठक के बाद अडानी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर प्रसन्नता हुई। विभिन्न निवेश परिदृश्यों और पश्चिम बंगाल की जबर्दस्त संभावनाओं पर उनके साथ चर्चा की। मैं अप्रैल 2022 में बंगाल वैश्विक कारोबार सम्मेलन (बीजीबीएस) में भाग लेने के लिए बेहद उत्सुक हूं।’’
सचिवालय के सूत्रों के मुताबिक यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली।
तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी इस बैठक में मौजूद रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।