अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली
By भाषा | Updated: March 20, 2021 20:32 IST2021-03-20T20:32:09+5:302021-03-20T20:32:09+5:30

अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली
गुड़गांव, 20 मार्च वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने शनिवार को यहां एक अस्पताल में कोरोना वायरस रोधी टीके की पहली खुराक ली।
टैगोर की बेटी व आभूषण डिजाइनर सबा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां को टीका लगने की खबर साझा की।
सबा की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में, 76 वर्षीय अभिनेत्री आर्टिमिस अस्पताल में टीका लगवाते हुए दिख रही हैं।
धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, मोहनलाल, नागार्जुन, परेश रावल, सतीश शाह, जीतेन्द्र, कमल हासन, अनुपम खेर, फिल्म निर्माता राकेश रोशन और हास्य अभिनेता जॉनी लीवर जैसे प्रमुख सितारे इससे पहले यह टीका लगवा चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।