अभिनेत्री महरीन पीरजादा, नेता भव्य बिश्नोई ने सगाई तोड़ी
By भाषा | Updated: July 4, 2021 16:39 IST2021-07-04T16:39:34+5:302021-07-04T16:39:34+5:30

अभिनेत्री महरीन पीरजादा, नेता भव्य बिश्नोई ने सगाई तोड़ी
मुंबई, चार जुलाई अभिनेत्री महरीन पीरजादा और नेता भव्य बिश्नोई ने ‘आपसी सहमति’ से विवाह नहीं करने और करीब चार महीने पहले हुई सगाई को तोड़ने का फैसला लिया है।
पीरजादा और बिश्नोई ने शनिवार को अपने-अपने सोशल मीडिया खातों पर सगाई तोड़ने की घोषणा की।
तेलगू, तमिल और हिन्दी फिल्म ‘फिल्लौरी’ में काम कर चुकी पीरजादा ने कहा कि दोनों ने आपसी हितों का ध्यान रखते हुए यह फैसला लिया है।
वहीं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के पोते बिश्नोई ने कहा कि दोनों ने ‘‘सिद्धांतों में फर्क और आपसी तालमेल’’ को लेकर परस्पर सहमति से सगाई समाप्त करने का फैसला लिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।